4 फीट का 45 किलो का कटहल, 200 में बिका

app download

कटनी

रही के बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर 45 किलो वजनी चार फीट का कटहल देख लोग चौंक गए।

यह कटहल शहडोल जिले के ब्यौहारी के ग्राम छतैनी से एक किसान बेचने लाया।

45 किलो वजन के कटहल का बाजार में कोई खरीदार नहीं मिला तो किसान ने सीधे महिला दुकानदार दुअसिया बाई को 200 रुपए में बेचा।

उमरिया-शहडोल और बरही के जंगलों इस इस समय कटहल की काफी फसल आ रही है।

आवक ज्यादा होने से अभी यहां 15 से 20 रुपए किलो के भाव मिल रहे हैं, जबकि शहरों में इसका भाव 50 रुपए किलो से ज्यादा है।

source : patrika