7 मई तक इन जिलों में तेज हवा आंधी के साथ हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

मौसम चेतावनी

भारत मौसम विभाग IMD के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में पूर्वी और मध्य भारत, उत्तर पश्चिमी भारत, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी भारत में अनेक स्थानों पर तेज हवा-आंधी, गरज-चमक और बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना है।

बीते कई दिनों से देश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा आंधी के साथ ही गरज-चमक, ओला वृष्टि और बारिश का दौर जारी है। 

भारत मौसम विभाग IMD की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में 4 से 8 मई के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

वहीं उत्तर पश्चिम भारत में कई स्थानों पर अगले 4-5 दिनों के दौरान हवा-आंधी के साथ बारिश और ओला वृष्टि होने की संभावना है।

वहीं बात की जाए पूर्वी और मध्य भारत की तो यहाँ 7 मई तक तेज हवा आँधी के साथ गरज-चमक और बारिश का दौर जारी रहेगा उसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।

इसके अलावा उत्तराखंड में 6 और 7 मई के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।

दक्षिण भारत में भी इस दौरान अनेक इलाक़ों में हवा-आंधी के साथ गरज-चमक और बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश और ओला वृष्टि

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 7 मई तक एमपी के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर,

खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच,

गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलाँ, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया,

डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर,

छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांडुरना जिलों में अनेक स्थानों पर तेज हवा आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

वहीं इस दौरान कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

8 कृषि यंत्रों पर किसानों को मिलेगी 50% तक सब्सिडी