किसानों को खेती के लिए सस्ते कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। जिसमे दिनांक 19 जून 2024 दोपहर 12 बजे से 26 जून 2024 तक कृषि यंत्र के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहें है।
प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 27 जून 2024 को लॉटरी सम्पादित की जावेगी। इच्छुक किसान इस योजना के तहत इन टॉप 6 कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कृषि यंत्र अनुदान योजना (krishi yantra anudan yojana) में आवेदन करते समय आपको आवेदन के साथ निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) लगाना होगा।
यह ड्राफ्ट आपको अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में काेई विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (देखने हेतु क्लिक करें) के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा।
धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।
इन कृषि यंत्रो पर मिलेगा अनुदान
- रोटावेटर
- सीड ड्रिल एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल
- जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल
- रेज्ड बेड प्लान्टर
- रिजफरो प्लान्टर
- मल्टीक्रॉप प्लान्टर
आवश्यक दस्तावेज
- डिमांड ड्राफ्ट(डीडी)
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी/बीपीएल कार्ड
- भू-अभिलेख पुस्तिका
- आधार पंजीकृत मोबाईल नम्बर
- ट्रेक्टर RC कार्ड
इतना लगेगा डिमांड ड्राफ्ट
- कृषि यंत्र रोटावेटर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
- कृषि यंत्र सीड ड्रिल एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/ जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/ मल्टीक्रॉप प्लान्टर हेतु राशि रू. 2,000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।