हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

6 संभागों में बारिश के आसार, 15 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

अक्टूबर में बदलेगा मौसम

 

आज बुधवार 28 सितंबर को शहडोल, रीवा, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग के साथ पन्ना, दमोह और सागर में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

मध्य प्रदेश में अक्टूबर में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।चक्रवाती घेरे के प्रभाव से 30 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।

एमपी मौसम विभाग ने आज बुधवार 28 सितंबर 2022 को 7 संभागों और 3 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

वही 15 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है।

अगले तीन से चार दिन में ग्वालियर व चंबल संभाग के हिस्सो से मानसून के विदा होने की संभावना है।

 

गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

एमपी मौसम विभाग ने आज बुधवार 28 सितंबर को शहडोल, रीवा, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग के साथ पन्ना, दमोह और सागर में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

सीधी, सिंगलौरी, अनूपपुर,शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, सिवनी,मंडला, बालाघाट, सागर,बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ,रतलाम और उज्जैन में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 3 से 4 दिन मध्यप्रदेश में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

 

मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी

  • एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जिसके प्रभाव दो से तीन दिन बाद प्रदेश के दक्षिण खंडवा, खरगोन व बुरहानुपर बैतूल, बालाघाट व छिंदावाड़ा में दिखेगा।
  • 1 अक्टूबर काे बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने जा रहा है।
  • इसके असर से चार–पांच अक्टूबर काे पूर्वी मप्र में बारिश हाे सकती है। इंदौर में अगले दो दिन तक हल्के बादल ही छाए रहेंगे।
  • आज लोकल सिस्टम के असर से कुछ देर के लिए बारिश की संभावना है और फिर अक्टूबर के पहले  सप्ताह में मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी।
  • सबसे पहले पश्चिमी मध्यप्रदेश, फिर केंद्रीय मध्यप्रदेश और अंत में पूर्वी मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई होगी।

यह भी पढ़े : स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

 

यह भी पढ़े : डीएपी और यूरिया खाद को इस्तेमाल करने का नया तरीका

 

शेयर करें