हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

13 अक्टूबर के बाद बदलेगा मौसम, आज इन संभागों में बारिश की चेतावनी

विभाग का पूर्वानुमान

 

12 अक्टूबर से ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर और उज्जैन के साथ 12 से 15 अक्टूबर तक ग्वालियर, चंबल के इलाकों में झमाझम बारिश का अनुमान है।

 

मध्य प्रदेश में 13 अक्टूबर के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा।

वर्तमान में एक साथ 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही और बारिश का दौर जारी है।

एमपी मौसम विभाग ने आज मंगलवार 11 अक्टूबर को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने चमकने का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

गरज–चमक के साथ वर्षा होने के आसार

एमपी मौसम विभाग के अनुसार,  बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम फिर एक्टिव होगा और इसके प्रभाव से 12 अक्टूबर से ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर और उज्जैन के साथ 12 से 15 अक्टूबर तक ग्वालियर, चंबल के इलाकों में झमाझम बारिश का अनुमान है।

वही बुंदेलखंड और मालवा-निमाड़ में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है।

मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन में गरज–चमक के साथ  भोपाल, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन में गरज–चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं।

 

रिमझिम बारिश होती रहेगी

एमपी मौसम विभाग के अनुसार,  आज सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद के साथ खण्डवा व खरगोन में भी बारिश के आसार है।

वही ग्वालियर, चम्बल, उज्जैन व इंदौर संभाग में एक दो दिन में बारिश थम जाएगी। 13 के बाद मौसम के साफ होने के आसार है।

  • बुधवार से भोपाल,
  • इंदौर,
  • उज्जैन,
  • ग्वालियर,
  • चंबल संभागों के जिलों में

मौसम साफ होने लगेगा लेकिन रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में रिमझिम बारिश होती रहेगी।

ग्वालियर समेत प्रदेश में 11 व 12 अक्टूबर को भी बारिश के आसार रहेंगे। 13 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़े : गोबर, गोमूत्र, घास व केंचुए से बनी खाद से किसान हो जायेंगे मालामाल

 

यह भी पढ़े : देश की सभी पंचायतों में डेयरी खोलेगी सरकार

 

शेयर करें