किसान भाई पीएम फसल बीमा का लाभ पाने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
योजना के तहत किसान भाइयों को रबी और खरीफ फसलों पर बीमा प्रदान किया जाता है.
सरकार की तरफ से किसानों के फायदे के लिए तमाम योजनाएं चलाई जाती हैं.
जिसके तहत किसान भाइयों को कई प्रकार से लाभ पहुंचाया जाता है. इन्हीं में से एक पीएम फसल बीमा योजना भी है.
जिसे भारत सरकार की ओर से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए चलाया जा रहा है.
इस योजना के तहत किसान भाइयों को अपनी फसलों का बीमा करवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है.
फसल बीमा
पीएम फसल बीमा योजना में किसानों की रबी और खरीफ फसलों का बीमा किया जाता है.
पीएम फसल बीमा योजना में किसानों को 75% तक का बीमा कवरेज मिलता है.
प्राकृतिक आपदाओं से फसल नष्ट होने पर किसान बीमा कंपनी से क्लेम कर सकता है.
यदि किसान भाई इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आधिकारिक साइट www.pmfby.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा किसान घर बैठे PMFBY AIDE एप के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
इसके अलावा किसान भाई किसान जन सेवा केंद्र पर भी आवेदन कर सकते हैं.
जब किसानों के पास है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उपहार
तो क्यों सहें प्राकृतिक आपदा का प्रहार#PMFBY #CropInsurance #PMFBY4Farmers@AgriGoI @KailashBaytu @ShobhaBJP pic.twitter.com/UsfrcYr9Q2— Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (@pmfby) December 15, 2023
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- किसान भाई अपने क्षेत्र की कृषि विभाग से संपर्क करें और पीएम फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करें.
- किसान योजना के लिए अपना नामांकन करें.
- फिर किसान भाई बीमा प्रीमियम का भुगतान करें.
- अब फसल बोने के बाद बीमा कंपनी को फसल बीमा पॉलिसी जमा करें.
इन बातों का रखें खास ध्यान
- फसल बोने से पहले ही योजना के लिए नामांकन कर लें.
- बीमा प्रीमियम का भुगतान समय पर करें.
- फसल बीमा पॉलिसी को सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें : छोटे और सीमांत किसानों को बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 2 लाख रुपए का लोन