12 जनवरी के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन होने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक़ देश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।

श्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के संयोग से देश के उत्तर पश्चिम राज्यों में 10 से 12 जनवरी के दौरान कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश (मावठा) एवं ओला वृष्टि होने की संभावना है।

वहीं चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में 12 से 14 जनवरी के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

 

मौसम चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार 10 से 11 जनवरी के दिन पश्चिमी राजस्थान; जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 11 जनवरी के दिन; वहीं उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं पूर्वी मध्य प्रदेश में 11 और 12 जनवरी के दिन बारिश एवं ओला वृष्टि होने की संभावना है।

 

मध्य प्रदेश के इन  जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार 11 और 12 जनवरी के दौरान एमपी के

विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर,

दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी,

कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांडुरना जिले में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

वहीं इस दौरान कई स्थानों पर ओला वृष्टि भी हो सकती है।

अतिवृष्टि से हुई फसल नुकसानी पर मुख्यमंत्री का अहम फैसला

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment