अतिवृष्टि से हुई फसल नुकसानी पर मुख्यमंत्री का अहम फैसला।
हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लोक सेवा भवन में 20 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच हुई तेज बारिश के चलते राज्य में हुए फसल नुकसान को लेकर अहम फैसला लिया है।
सीएम ने इससे जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी प्रभावित किसान सरकारी सहायता से वंचित नहीं रहना चाहिए। सभी किसानों को इससे राहत मिलनी चाहिए।
बैठक में बताया ऐसे मिलेगी किसानों को राहत
इन्होंने 30 दिसंबर तक फसल नुकसानी का सटीक आकलन पूरा करने के वास्तविक रूप से प्रभावित सभी किसानों को पहचान करके सुनिश्चित करके विशेष ध्यान रखने का आदेश जारी किया है।
इस बैठक के दौरान फैसला लिया गया की बीमा करने वाले किसानों और बिना बीमा वाले सभी प्रभावित किसानों को राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों के मुताबिक जल्द ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए से सहायता दी जाएगी।
ताकि आर्थिक परेशानियों से किसानों को राहत मिल सके।
किसानों को मिलेगी आर्थिक राहत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आदेश दिए गए की बीमा किए हुए सभी किसानों को निश्चित समय सीमा के भीतर उनकी फसल के नुकसान होने की सूचना बीमा कंपनियों को देने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलवाया जाना चाहिए,
इतना ही नहीं बैठक में जानकारी दी गई कि पीएम फसल बीमा योजना के चलते अब तक 126000 किसानों ने फसल नुकसान की जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया के जरिए से इस बात की अपील की है कि बीमा लाभार्थी किसान रविवार तक अपने नुकसान की जानकारी दे दे।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कई जिलों के पंजीकृत किसान भाई-बहनों से अनुरोध है कि वह फसल नुकसान की जानकारी तुरंत “कृषि रक्षक” पोर्टल या 14447 पर कॉल कर दें।
इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने हेतु अब 06 जनवरी तक कर सकते है आवेदन