मौसम अलर्ट
किसान साथियों 11 जनवरी को एक विपरीत चक्रवाती हवाओ का क्षेत्र राजस्थान के उपर बनेगा जिससे 11, 12 जनवरी को आधे राजस्थान में हल्की मध्यम बारिश के चांस है।
मध्यप्रदेश की बात करे तो 12 जनवरी को भिंड, मुरैना, सागर, भोपाल, शाजापुर, राजगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी तथा बादल आते जाते रहेंगे।
13 जनवरी को कही भी बारिश नहीं है किंतु 14, 15 जनवरी को नए मौसमी सिस्टम के कारण नीमच, मंदसौर और इससे सटे अन्य उत्तरी जिलों में कुछ क्षेत्रों में खंड स्वरूप बूंदाबांदी दिखाई देगी।
धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर, हरदा, होशंगाबाद, विदिशा, खरगोन, बैतूल, खंडवा जैसे पश्चिमी दक्षिणी जिलों में बादल आते जाते रहेंगे किंतु उपरोक्त सभी जिलों में से किसी छोटे क्षेत्र में बूंदाबांदी से मना नहीं किया जा सकता है।
कुल मिलाकर 27,28 दिसंबर जैसी बारिश नहीं है पर मौसम जरूर खराब रहेगा पर फिर भी जिन किसान भाइयों के यह कोई वैवाहिक कार्यक्रम हो तो थोड़ा विवेक से निर्णय लेवे क्योंकि बादल बारिश पक्षी एवं हवा के लिए किसी राज्य या जिले की बॉर्डर लागू नहीं होती ये हवाओ के माध्यम से चलते हैं।
16 जनवरी से बादल हट जायेगे एवं मौसम साफ हो जाएगा।
इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने हेतु अब 06 जनवरी तक कर सकते है आवेदन
Good jankari