नही आई पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त, तो करें यह काम

यह हो सकता है कारण

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा 02 अगस्त शनिवार के दिन पीएम किसान योजना की 20वी क़िस्त जारी कर दी गई है, किन्तु कई किसानो को इसका भुगतान नही हुआ है.

जिन किसानो को भुगतान नही हुआ है, उनके दस्तावेजो जैसे भूमि सत्यापन और E-KYC की प्रक्रिया पूर्ण न होने से यह भुगतान नही हुआ है.

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना चलाई जा रही है, जिसमे किसानो को हर साल 2000 की क़िस्त में 6000 रूपये का भुगतान सीधे किसान के खाते में किये जाते है.

इस वर्ष की दूसरी क़िस्त 02 अगस्त शनिवार के दिन जारी कर दी गई है, इस योजना से लगभग 9.7 करोड़ किसानो को DBT के माध्यम से सीधे उनके खाते में पैसा पहुचाया गया है.

 

जिन किसानो के खाते मे पैसा नही पंहुचा है उसकी यह वजह हो सकती है :

  • 20वीं किस्त नही आने का मुख्य कारण E-KYC हो सकता है, क्योंकि सही लाभार्थी को लाभ मिले इसलिए इसे सरकार द्वारा E-KYC अनिवार्य कर दिया गया है.
  • साथ ही भूमि या जमीन से जुडी किसी जानकारी के न होने से भी 20वीं क़िस्त अटक गई होगी, इसलिए आपकी जमीन की जानकारी का डिजिटल वेरिफिकेशन करना भी जरुरी है.
  • इस योजना में आवेदन करते वक्त बैंक खाता नंबर, आधार नम्बर या मोबाइल नंबर भरने में कोई गलती हो गई हो तो इससे भी 20वीं क़िस्त अटक गई है.

 

किसान क्या करें

  • आपने अपना स्टेटस चेक किया हो और सब कुछ सही होने पर भी आपको क़िस्त न मिली हो तो सम्बन्धित विभाग से संपर्क कर सकते है.
  • इस योजना के टोल फ्री नंबर 155261 या 1800-11-5526 पर फोन लगा के बात कर सकते है, साथ ही विशेष रूप से 1800-180-1551 नंबर सरकार द्वारा जारी किया गया है, जहाँ आपको तुरंत सहायता मिल सकती है.
  • शिकायत करते समय आपके पास जमीन के दस्तावेज, आवेदन की कॉपी, बैंक खाता नंबर हो जिससे आपको समाधान जल्द से मिल सके.

इन कृषि यंत्रो को अनुदान पर लेने हेतु किसान जल्द से करें आवेदन