एमपी में फिर से लौटा मानसून
प्रदेश में ट्रफ की एक्टिविटी होने से जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है।
जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। यहां तेज धूप खिली रहेगी।
मध्यप्रदेश में ट्रफ की एक्टिविटी होने से जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है।
जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। यहां तेज धूप खिली रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश होगी। जबकि 12 अगस्त को भी पूर्वी हिस्से में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
कई जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने का अनुमान जारी किया है।
वहीं, विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, अशोकनगर, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
भोपाल में भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
13 अगस्त से पूरे प्रदेश में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त से लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव होगा। इससे पूरे प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
अभी कुछ ही जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले 3 दिन तक कई जिलों में भारी बारिश होगी।
13-14 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी तेज होगी। यानी, अगस्त के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश में भारी बारिश का दौर बना रहेगा।
इन कृषि यंत्रो को अनुदान पर लेने हेतु किसान जल्द से करें आवेदन

