सावधान!
साल 2025 के आखिरी दिन चल रहे हैं। लोग नए वर्ष के स्वागत में एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं। इसका फायदा शातिर ठग उठाते हैं, नए साल के शुभकामना संदेश के बहाने मोबाइल हैक हो सकता है।
ठगों ने यह तरीका निकाल लिया है। एपीके फाइल के जरिये वायरस भेजकर मोबाइल हैक कर सकते हैं और खाता खाली हो सकता है।
ग्वालियर, भोपाल पुलिस से लेकर राज्य साइबर सेल द्वारा भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है।
एपीके फाइल के जरिये मोबाइल हैक कर ठगी की कोशिश सबसे ज्यादा वाट्सएप ग्रुप के जरिये की जाती है।
जैसे ही संदिग्ध फाइल डाउनलोड की जाती है तो अपने आप उस मोबाइल धारक के कांटेक्ट में जो ,नंबर होते हैं, उन सभी को फारवर्ड होती है।
जो मोबाइल खोलता है, उसका मोबाइल हैक हो जाता है।
यह है एपीके फाइल
एपीके फाइल यानी एंड्रायड पैकेज किट फाइल। एपीके फाइल के जरिये हैकर वायरस अटैक करते हैं।
मोबाइल या अन्य डिवाइस में जैसे ही एपीके फाइल डाउनलोड होती है तो मोबाइल का एक्सेस हैकर हासिल कर लेते हैं।
एपीके फाइल भेजकर सबसे ज्यादा ठगी हो रही है। शुभकामना संदेश, ई-चालान जैसे नाम से एपीके फाइल भेजकर ठग फंसा रहे हैं।
एडवाइजरी जारी की गई है। अगर गलती से एपीके फाइल डाउनलोड हो जाए तो तुरंत 1930 पर काल करें। मोबाइल का इंटरनेट बंद करें। साइबर क्राइम विंग आकर सूचना दे सकते हैं। – धर्मवीर सिंह, एसएसपी
इन नाम से आए एपीके फाइल तो रहें सावधान
- E-chalaan.apk pradhan Mantri
- Aawas.apk
- 5G.apk
- PMkishan Yojna.apk
- RTO Chalaan.apk
- Wedding invitation.apk
Gangadhar Farm Equipments – Bharat Agritech Krishi Mela में शानदार ऑफर और विशेष डिस्काउंट!
