किसानों को गेहूं की MSP खरीद पर मिलेगा 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस

इस दिन से शुरू होगी खरीद

गेहूँ की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है, इस बार किसानों को गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP ख़रीद पर बोनस मिलने वाला है।

मध्य प्रदेश सरकार किसानों को इस बार गेहूँ की MSP ख़रीद पर 175 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस देने जा रही है।

जिससे इस वर्ष राज्य के किसानों को गेहूं का भाव 2600 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। वहीं सरकार ने गेहूं खरीद की तारीखों में परिवर्तन भी किया है।

इस संबंध में मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष राज्य के सभी जिलों में गेहूं की सरकारी खरीद 15 मार्च से शुरू की जाएगी।

दरअसल रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम् में 01 मार्च से तथा शेष संभाग में 17 मार्च से खरीदी का कार्य शुरू होने वाला था जिसमें अब बदलाव किया गया है।

 

15 मार्च से शुरू होगी गेहूं की MSP पर खरीद

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की मांग पर पूरे प्रदेश में एक साथ 15 मार्च से ही गेहूं खरीद करने का निर्णय लिया है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने बताया कि वर्तमान में गेहूं की फसल की कटाई पूर्ण नहीं होने तथा मंडियों में आ रहे गेहूं में समर्थन मूल्य उपार्जन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित नमी के प्रतिशत से अधिक होने के कारण किसानों को असुविधा से बचाने के लिए यह निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।

विगत वर्षों में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 15 मार्च के बाद ही प्रारम्भ किया जाता रहा है।

 

किसानों को गेहूं खरीद पर मिलेगा बोनस

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में 150 प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 2425 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।

जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं उत्पादक किसानों के हित में बडा निर्णय लेते हुए समर्थन मूल्य 2425 रुपये के अतिरिक्त 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की गई है।

जिससे राज्य के किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जायेगी।

इसके लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को MSP पर 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा।

 

80 लाख मीट्रिक टन खरीदा जाएगा गेहूं

खाद्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगभग 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है।

इस उपार्जन पर समर्थन मूल्य की राशि 19,400 करोड़ रुपये तथा बोनस की राशि 1400 करोड़ रुपये का किसानों को भुगतान किया जाना संभावित है।

बता दें कि इस वर्ष मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 3 लाख से अधिक किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।

सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र लेने के लिए किसान अभी करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment