हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

फल, सब्जी,अनाज के बाद अब विदेशियों को खूब भा रहा देसी ट्रैक्टर

3 गुना बढ़ गई डिमांड

इतने करोड़ पर पहुंचा निर्यात

 

अभी तक दुनियाभर में भारतीय कृषि उत्पादों की डिमांड रहती थी, लेकिन अब देसी ट्रैक्टर भी विदेशी खेतों में भारत का परचम लहरा रहा है.

इस साल ट्रैक्टर का वैश्विक निर्यात 3 गुना बढ़ गया है.

 

भारत के कृषि उत्पादों की देश-दुनिया में मिसाल दी जाती है.

वो स्वाद, क्वालिटी, पोषण और रंग-रूप कहीं और ही शायद मिल जाए, लेकिन अब खाने-पीने के सामान से आगे भी बढ़कर एक एग्रीकल्चर प्रोडक्ट का निर्यात हो रहा है.

हम बात कर रहे हैं भारतीय ट्रैक्टर के बारे में, जिसका बिजनेस दुनिया के सबसे बड़े उद्योगों में से एक बनकर उभर रहा है.

बता दें कि भारतीय ट्रैक्टर (Indian Tractor Export) उद्योग कुल वैश्विक उत्पादन का एक-तिहाई है.

 

अब कृषि मंत्रालय ने भारतीय ट्रैक्टर निर्यात को लेकर नए रुझान साझा किए हैं, जो बेहद आश्चर्यजनक हैं.

दरअसल, साल 2013-14 के बाद से ट्रैक्टर निर्यात में 3 गुना बढ़ोतरी हुई अब से 2 हजार करोड़ से बढ़कर 6 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है.

 

8 साल में तीन गुना बढ़ा निर्यात

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्रैक्टर के निर्यात को लेकर अपडेट साझा किए हैं.

अपने ताजा ट्वीट में कृषि मंत्रालय ने बताया है कि पिछले कुछ सालों में भारतीय ट्रैक्टर की वैश्विक डिमांड बढ़ गई है.

साल 2013-14 के बाद अभी तक देसी ट्रैक्टर के विदेशी निर्यात में 3 गुना बढोत्तरी दर्ज की गई है.

वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल से लेकर सितंबर तक 6 हजार 624 करोड़ के भारतीय ट्रैक्टर का निर्यात हुआ है, जो साल 2013-14 अप्रैल से लेकर सितंबर के बीच 2 हजार 270 करोड़ रुपये था.

 

इन देशों में हो रहा निर्यात

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका, नेपाल, बांग्लादेश समेत कई देश आज भारतीय ट्रैक्टर के परमानेंट ग्राहक बन चुके हैं.

इन देशों ने भारत से रिकॉर्ड स्तर पर ट्रैक्टर का आयात किया है.

फरवरी 2022 तक के आंकड़ों की मानें को साल 2013 के बाद से ही देसी ट्रैक्टर के निर्यात में 72 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.

 

भारतीय ट्रैक्टर के प्रमुख आयातकों में अमेरिका (25.2% निर्यात), नेपाल (7.3% निर्यात), बांग्लादेश (6.5% निर्यात), थाईलैंड (5.4% निर्यात) और श्रीलंका (5.3% निर्यात) के अलावा ब्राजील और तुर्की में बड़ा हिस्सा निर्यात हो रहा है.

यह भी पढ़े : मल्टीक्रॉप थ्रेशर और अन्य यंत्रों की आवेदन तिथि 6 दिसंबर तक बढ़ाई

 

यह भी पढ़े : इस डॉक्यूमेंट के बिना भी कैंसिल हो सकते हैं 2,000 रुपये

 

शेयर करें