हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

खाद संकट पर दिखा विरोध का अजब-गजब नजारा

किसान के पैरों में गिरे अधिकारी

 

मध्य प्रदेश के कई जिले इन दिनों खाद के भारी संकट से जूझ रहे हैं.

यहां के आगर मालवा इसपर किसानों का अजब-गजब विरोध सामने आया.

खाद संकट से परेशान होकर किसानों ने बड़ोद रोड चौराहे का चक्का जाम कर दिया.

इस दौरान अपनी मांग रखते हुए किसान कृषि अधिकारियों के पैर छूते नजर आएं तो अधिकारी भी किसानों के पैरों में गिर पड़े.

 

खरीफ की कटाई के बाद अब रबी फसलों की बुवाई का वक्त आ चुका है, फिर भी मध्य प्रदेश में खाद संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

यहां के ज्यादातर जिले खाद की भयंकर कमी से जूझ रहे हैं.

आगर मालवा जिले में हालात यह है कि किसानों को अपने खेतों में खाद डालने के लिए दो-दो दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है.

इससे किसानों में भारी नाराजगी है.

 

दिखा विरोध का अजब-गजब नजारा

खाद संकट से परेशान होकर किसानों ने बड़ोद रोड चौराहे का चक्का जाम कर दिया.

किसानों के गुस्से को देखते हुए मौके पर कृषि अधिकारी भी पहुंचे.

इस दौरान किसानों के विरोध का अजब-गजब नजारा दिखा.

जल्द से जल्द खाद मुहैया कराने की मांग को लेकर किसान अधिकारियों के पैर छूते हुए दिखें.

वहीं किसानों को ऐसा करते देख अधिकारियों ने भी किसानों के पैर छुए.

 

लंबी कतारों में लगे हुए हैं किसान

किसानों के मुताबिक खाद के इंतजार में वे दो दिनों से लंबी कतारों में बैठे हुए हैं.

इतनी धूप में वह कतारों से हटने का रिस्क नहीं ले सकते हैं.

कहीं जरूरी कागज उड़ जाए, ऐसे में उसे सुरक्षित रखने के लिए पत्थरों का सहारा लिया जा रहा है.

 

जारी है खाद संकट

बता दें कि मध्य प्रदेश में खरीफ फसलों की बुवाई से पहले खाद का भारी संकट सामने आया था.

इससे खरीफ फसलों के विकास और उत्पादन पर काफी बुरा असर पड़ा है.

यह भी पढ़े : गोबर, गोमूत्र, घास व केंचुए से बनी खाद से किसान हो जायेंगे मालामाल

 

यह भी पढ़े : देश की सभी पंचायतों में डेयरी खोलेगी सरकार

 

शेयर करें