किसान पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन

app download

कृषि विभाग द्वारा कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा परियोजना) के तहत उन्नतशील किसानों से वर्ष 2024-25 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार हेतु 15 सितंबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

 

किसान 15 सितंबर तक करें आवेदन

परियोजना संचालक आत्मा के मुताबिक़ पुरस्कार के विषय में निर्णय लेने का पूरा अधिकार कलेक्टर- सह-अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं संयुक्त कमेटी का रहेगा।

च्छुक किसान पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र प्रत्येक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर से प्राप्त कर सकते हैं तथा भरे हुए आवेदन पत्र 15 सितंबर तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर एवं असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर को विकासखंड कार्यालय में शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।

इसके साथ ही उद्यानिकी कृषक उद्यान विभाग, पशुपालक कृषक पशुपालन विभाग, मछली पालक कृषक मछली पालन विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक कृषि अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।

जिसके बाद आवेदन को भरकर संबंधित विभाग से सत्यापन कराने के बाद 15 सितंबर की शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।

कपास किसानो के लिए खुशखबरी : MSP पर बेचने के लिए शुरू होगा पंजीयन