अब समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल की जगह प्रति हेक्टेयर करने की तैयारी

मध्य्रप्रदेश में बोनस का फार्मूला बदलेगा

धान पर अब क्विंटल में बोनस नहीं, प्रति हेक्टेयर 2 हजार रुपए देने की तैयारी में सरकार

मप्र सरकार धान पर बोनस देने के फॉर्मूले में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस देने के बजाए सरकार सभी किसानों को बोबनी के रकबे के हिसाब से प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान देगी। ताकि उन छोटे और सीमांत किसानों को भी सरकारी मदद का लाभ मिल सके, जो एमएसपी पर अपनी फसल नहीं बेचते हैं या खुले बाजार में फसल बेचते हैं।

गुरुवार को कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि धान उगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 2 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। संभवत: अगली कैबिनेट में इसे मंजूरी दी जा सकती है। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मप्र में सालना औसतन 40 लाख हेक्टेयर में धान की बोवनी की जाती है।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment