एमपी में और बढ़ेगी ठंड, मध्यप्रदेश के कई जिलों पर बारिश का अलर्ट

MP Weather Today

Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड और कोहरे के बीच बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ के असर से 27 और 28 जनवरी को भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इससे प्रदेश में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है और रात का पारा कई शहरों में 10 डिग्री से नीचे चला जाएगा।

Winter in MP: मध्यप्रदेश में ठंड से राहत मिलने के बजाय मुसीबत बढ़ने वाली है। घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच प्रदेश में बारिश का नया दौर शुरू होने जा रहा है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर समेत 28 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसकी वजह हरियाणा क्षेत्र में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उससे जुड़ी ट्रफ लाइन को बताया गया है, जिसका असर अगले दो दिनों तक एमपी में बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर भारत में बने सिस्टम के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, जबकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे ठंड और तेज होगी।

 

दो दिन बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज

27 जनवरी को असर : भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, विदिशा, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना और पन्ना में बारिश के आसार हैं।

28 जनवरी को बारिश का दायरा बदलेगा : ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल और कटनी में बादल और बारिश का असर रहेगा।

फरवरी की शुरुआत भीगी-ठंडी : मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 30 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक और नया सिस्टम सक्रिय होगा। इसके 2-3 दिन बाद इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। यानी फरवरी की शुरुआत भी बारिश और ठंड के साथ हो सकती है।

 

2 से 3 डिग्री तक गिरेगा पारा

बारिश और शीतलहर के चलते प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का अनुमान है

कई शहरों में रात का तापमान फिर 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। भोपाल में 25-26 जनवरी की रात न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।