नकली कीटनाशक, खाद और बीज की शिकायत के लिए यहाँ सम्पर्क करें

होगी कठोर कार्रवाई

कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि किसानों के साथ आए दिन नकली खाद बीज और कीटनाशक द्वारा धोखाधड़ी की खबरें बड़ी है.

इसलिए कृषि विभाग द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिस पर किसान अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिससे उन धोखाधड़ी करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जा सके.

कई किसानों की फैसले इन नकली कीटनाशकों को बीजों व खाद के कारण बर्बाद हो चुकी है किसानों के साथ हिसाब ना हो सके इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

 

कंपनी का लाइसेंस रद्द किया गया

कुछ दिनों पहले राजस्थान के किसानों द्वारा कीटनाशक बनाने वाली कंपनी की शिकायत दर्ज कराई गई थी,

जहां राजस्थान सरकार ने दवाई के नमूने को लेकर चेक किया गया जिसमें वह नमूना खराब या अमानक पाया गया जिसके चलते कीटनाशक बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द किया गया.

 

किसान इस नंबर पर करें शिकायत

देश में किसानों के लिए राज्यों और केंद्र सरकार कहीं कार्य कर रही है इसी कड़ी में नकली खाद बीज और कीटनाशक बाजार में मिल रहे हैं जिससे किसानों के साथ धोखाधड़ी का काम किया जा रहा है.

एक कंपनी पर कठोर कार्रवाई की गई और भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो किसान 18001801551 पर सुबह 6:00 से रात्रि 10:00 बजे तक फोन लगाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं,

शिकायत के बाद ऐसे लोगों या कंपनियों पर कठोर कार्रवाई का कार्य किया जाएगा.

कपास किसानो के लिए खुशखबरी : MSP पर बेचने के लिए शुरू होगा पंजीयन