आज देशभर में कई राज्यों में गोवर्धन पूजा की गई और कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी भोपाल में गोवर्धन पूजन कार्यक्रम आयाेजित किया गया, जहां सीएम मोहन यादव ने गोवंश पालकों के लिए क्रेडिट कार्ड की घोषणा की.
इसके अलावा सीएम गोवंश के संवर्धन को लेकर किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी.
CM मोहन यादव ने की घोषणा
दीपावली के दूसरे दिन देशभर में गोवर्धन पूजा की जा रही है. यह पर्व गायों की पूजा के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है.
इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी बहुत ही धूमधाम से गोवर्धन पूजा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.
इस कड़ी में राज्य के सीएम भोपाल में एक कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान उन्होंने गाय पालन और गो संर्वधन को लेकर अपनी बात रखी और गोवंश पालने वालों को भी क्रेडिट कार्ड जारी करने का ऐलान किया.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने गौ माता के लिए गौ एम्बुलेंस की शुरुआत की है.
कहीं भी अगर गाय बीमार पड़ती है तो एक फोन कॉल पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी और गाय का इलाज होगा.
गौ पालकों को विशेष सब्सिडी देगी सरकार
सीएम ने कहा कि जिस तरह से किसानों को खेती के लिए क्रेडिट कार्ड मिलता है, उसी प्रकार गोवंश पालकों को भी क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, ताकि वे अपने आय-व्यय की व्यवस्था में एक बड़ी भूमिका अदा कर सकें.
सीएम ने आगे कहा कि गोवंश की रक्षा और उनके सुधार के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
हम पहले आहार के लिए जो प्रति गोमाता 20 रुपये सब्सिडी दे रहे थे, उसे अब 40 रुपये किया जा रहा है.
वहीं, 10 से ज्यादा गायों को पालने वाले गौ पालक को विशेष सब्सिडी दी जाएगी.
गौ माता के संरक्षण का संकल्प
गौ माता के लिए हमने गौ एम्बुलेशन चालू की है। गौ वंश को सुधारने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। आज पूरा प्रदेश उत्साह के साथ गोवर्धन पूजा को मना रहा है।
– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@MinOfCultureGoI@Dept_of_AHD… https://t.co/OcoSixHxpG
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 2, 2024
दूध उत्पादकों को बोनस देने की तैयारी
इसके पहले सीएम मोहन यादव ले गोवर्धन पूजा के अवसर पर सभी गौपालकों और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा मध्य प्रदेश गौवंश से समृद्ध है और हम लगातार दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
प्रदेश सरकार, दूध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए बोनस भी देने जा रही है, ताकि यह सेक्टर और ज्यादा समृद्ध हो सके.
गौवंश पालन में MP तीसरे नंबर पर
इसके अलावा CM ने कहा कि लावारिस और निराश्रित गौवंश की सुरक्षा और देखभाल के लिए सरकार विशेष रूप से गौशालाओं चलाएगी जिनकी जिम्मेदारी शहरी निगमों को दी जाएगी.
सीएम ने 2019 की पशुगणना का हवाला देते हुए कहा कि पूरे देश में गौ वंश के पालन में मध्यप्रदेश तीसरे नंबर पर है.
राज्य में लगभग 1 करोड़ 39 लाख गाय हैं. हमारे यहां खेती की व्यवस्थाएं, गौ वंश पर आधारित हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास पर सुबह विधिवत पूजा-अर्चना कर, गौमाता की सेवा की और उनके प्रति अपने श्रद्धा-भाव को व्यक्त किया.
सीएम ने संदेश दिया कि यह पर्व हमें प्रकृति और पशुधन के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है और हमें संस्कृति, परंपरा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करता है.
यह भी पढ़ें : फार्मर आईडी बनवाने वाले किसानों को ही मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ