एमपी के 28 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट

अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी

शनिवार को 28 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट है। अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 

जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम  एक्टिव होने से लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर है। कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

शनिवार को 28 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट है। अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शनिवार को मंडला और डिंडौरी में स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

 

आज इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। अगले 24 घंटे में इन जिलों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।

भोपाल, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बाकी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

 

चार दिन एमपी में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एक मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर से मप्र के दतिया, सीधी से होती हुई आसनसोल, कोलकाता होते हुए जा रही है।

वहीं, एक भी प्रदेश से गुजर रही है। इसके अलावा प्रदेश में ही एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है।

इन तीनों सिस्टम की वजह से अति भारी या भारी बारिश का दौर चल रहा है।

अगले चार दिन 8 जुलाई तक प्रदेश के आधे हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट है। पूर्वी हिस्से में सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा।

 

एमपी में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम

5 जुलाई: जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे में इन जिलों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।

भोपाल, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बाकी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

6 जुलाई: भोपाल, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, राजगढ़, विदिशा और गुना में भारी बारिश का अलर्ट है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

7 जुलाई: जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, छतरपुर, दमोह, पांढुर्णा, कटनी, उमरिया और डिंडौरी में भारी बारिश हो सकती है।

8 जुलाई: जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

सीहोर, बैतूल, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया और डिंडौरी में भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

किसानों को इन दामों पर मिलेगी यूरिया, डीएपी, एनपीके सहित अन्य खाद