हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

जून-जुलाई में इन फलों की करें खेती

फसल से अच्छा मुनाफा पाने के लिए किसानों को इस समय सीजन के हिसाब से ही अपने खेत में बुवाई करनी चाहिए

. बता दें कि जून-जुलाई के माह में कृषिक इन फलों से अच्छा लाभ पा सकते हैं.

 

होगी अच्छी कमाई

भारतीय किसान अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए और साथ कम समय में अच्छा मुनाफा पाने के लिए मौसम के आधार पर फसलों की खेती करते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश में तीन सीजन के अनुसार  खेती की जाती है.

पहला खरीफ सीजन, दूसरा रबी सीजन और तीसरा जायद सीजन.

इस महीने यानि की किसान जून-जुलाई के महीने में अपने खेत में फलों की खेती कर सकते हैं.

तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि किसानों को इस दौरान किन-किन फलों की खेती करनी चाहिए.

 

आम (Mango)

इस समय किसानों को आम के नए बाग़ लगाने के लिए रोपाई का काम शुरू कर देना चाहिए.

इसके बाद फलों को तोड़कर बाज़ार में भेजने का भी काम करें.

साथ ही बाग़ में जल निकासी की व्यवस्था भी करनी चाहिए. ताकि पैदावार अच्छी हो सके.

आम (Mango)

 

केला (Banana)

जून-जुलाई के महीने में किसानों को केले के पेड़ों से अवांछित पत्तियों को निकाल बाहर कर देना चाहिए और पेड़ों पर मिट्टी चढ़ा दें.

साथ ही नए बाग़ लगाने के लिए रोपाई का कार्य शुरू कर दें.

Banana Benefits in Hindi: केले के 20 हैरतंगेज फायदे और नुकसान

अमरूद (Guava)

जून-जुलाई में किसान अमरूद के फलों (Guava Fruit) के लिए नए बाग़ रोपाई का काम भी शुरू करें.

ताकि वह समय पर अच्छी उपज प्राप्त कर पाएं.

अमरूद (Guava)

लीची (Litchi)

लीची के किसान अपने बाग में जल निकास का प्रबंधन अवश्य करें.

वहीं, नए बाग़ रोपने का काम भी कर लें. ताकि आप अच्छी फसल प्राप्त कर सके.

बता दें कि किसान इन फलों के अलावा अन्य फसलों की खेती भी इस मौसम में सरलता से कर सकते हैं.

ताकि वह अधिक से अधिक कमाई कर सकें.

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त के लिए हो जाएं तैयार

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन बुआई के लिए किसानों को सलाह, खेत की करें गहरी जुताई

 

शेयर करें