करें लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा

देश में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक 16 किस्तें जारी की जा चुकी हैं।

अंतिम 16वीं किस्त प्रधानमंत्री मोदी ने 28 फरवरी 2024 के दिन जारी की थी। अब किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है।

लेकिन 17वीं किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिन किसानों ने ई-केवाईसी करा लिया है।

सरकार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी कराने के लिए अंतिम मौक़ा दे रही है।

किसानों को योजना की अगली किस्त का लाभ लेने के लिए 31 मार्च 2024 तक अपना ई-केवाईसी कराना होगा।

 

किसान 31 मार्च तक करें लें यह काम

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वह खेती में निवेश बढ़ा सकें।

यह राशि 3 किस्तों के माध्यम से किसानों के खातों में भेजी जाती है और हर 4 महीने बाद किसानों को एक किस्त मिलती है।

किसानों को अब तक 16 किस्तें दी जा चुकी है।

 

किसानों 31 मार्च तक करना होगा यह काम

पीएम किसान योजना की किस्तें केवल पात्र किसानों को ही मिले इसके लिए सरकार द्वारा किसानों के ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है।

किसान अपने ई केवाईसी की प्रक्रिया तीन तरीक़ों से पूरा कर सकते हैं जो इस प्रकार है:

  1. ओटीपी आधारित ई-केवाईसी (पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है)
  2. बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी (इसके लिए किसानों सीएससी सेंटर या राज्य सेवा केंद्र पर जाना होगा)
  3. फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित ई-केवाईसी ( पीएम किसान मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है)

बता दें कि किसानों की पीएम किसान योजना की अगली किस्त लेने के लिए आधार और बैंक अकाउंट सीडिंग, सही भूमि दस्तावेज अपलोड करना, लाभार्थी किसान द्वारा अपना सही नाम दर्ज कराना, ई.के.वाय.सी. करना आदि ज़रूरी है।

 

किसान ऐसे करें ई-केवाईसी

लाभार्थी किसान अपना eKYC पी.एम. किसान पोर्टल (www.pmkisan.gov.in) के Farmer Corner पर जाकर आधार लिंक मोबाईल नम्बर पर प्राप्त OTP के माध्यम से या नजदीकी CSC में संपर्क कर अपने अंगूठे के निशान (BioMetric) से ई-केवाईसी का सत्यापन करा सकते हैं।

या अपने फ़ोन में “PMKISAN GOI” एप Google Play Store से डाउनलोड कर चेहरे की पहचान तकनीक (Facial Recognition System) से आप अपना eKYC सत्यापन कर सकते हैं तथा 50 अन्य व्यक्तियों का भी eKYC स्त्यापान इस एप से किया जा सकता है।

 

पीएम किसान योजना में न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक योजना के तहत अपना पंजीकरण नहीं कराया है,

उन किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

  • pmkisan.gov.in के पोर्टल पर फॉर्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करना होगा,
  • न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर आधार एवं मोबाइल नंबर डालकर राज्य सलेक्ट करें,
  • ओटीपी डालकर प्रोसिड फॉर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें,
  • पूछी गई सभी ज़रूरी डेटेल्स भरकर आधार ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें,
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर खेत से जुड़े डेटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करें,
  • सभी प्रक्रिया को पूरी हो जाने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट का मेसेज आ जाएगा।

Leave a Comment