ट्रैक्टर खरीदते समय किसानों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

आज ट्रैक्टर खेती के लिए किसानों की मूलभूत आवश्यकता बन चुका है।

वर्तमान समय आधुनिक खेती का है, किसान भाई अपनी खेती में जितने आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल करेंगे उनकी खेती उनकी बेहतर बनेगी।

 

ट्रैक्टर की कीमत लाखो मे

आपको पता होगा कि ट्रैक्टर का इस्तेमाल अलग-अलग कमो के लिए किया जाता है।

जैसे – घास काटने, खेत जोतने, बुआई करने, और वस्तुओं को लाने ले जाने, आदि।

ट्रैक्टर के इस्तेमाल से ना केवल खेत का काम आसान होता है बल्कि भवन निर्माण और भू निर्माण से जुड़े कार्य भी आसान हो जाते हैं।

हालांकि आज भी अधिकांश किसानों के लिए ट्रैक्टर एक बड़ा निवेश बना हुआ है।

इस वजह से किसान भाइयों को ट्रैक्टर खरीदने से पहले उससे जुड़ी कुछ खास बातों को समझ लेना चाहिए।

 

पहले रखें इन बातों का ध्यान 

ट्रैक्टर एक मशीनरी उपकरण है जो किसान के अधिकांश कार्य को आसान बना देता है।

इस वजह से ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसानों को कुछ मुख्य बातों के बारे में पता होना चाहिए जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

पहले अपनी जरूरत को समझें

जैसा कि हमने पहले बताया आज के समय में ट्रैक्टर देश के किसानों के लिए एक बड़ा निवेश है।

किसान को इतना बड़ा निवेश करने से पहले इस बात को अच्छे से समझना चाहिए कि उसे ट्रैक्टर की जरूरत क्यों है।

ट्रैक्टर का इस्तेमाल भवन निर्माण निर्माण और खेती के कार्य के लिए किया जाता है।

ट्रैक्टर खेत में जुताई, बुआई, घास काटने, और फसल ढोने के कार्य के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

सबसे पहले अपनी जरूरत को सुनिश्चित करें और उसके बाद यह पता करें कि बिना ट्रैक्टर के उस काम को करने में कितना खर्चा रहा है और ट्रैक्टर के आने के बाद ट्रैक्टर के मेंटेनेंस के साथ कितना खर्च आएगा।

 

अपने कार्य अनुसार ट्रैक्टर की शक्ति को देखें

आपको ट्रैक्टर की आवश्यकता जिस कार्य के लिए है उस कार्य को करने के लिए कितने अश्वशक्ति का ट्रैक्टर चाहिए पहले इसे सुनिश्चित करें।

ट्रैक्टर की शक्ति आमतौर पर एचपी शब्द से निर्धारित होती है।

आपको जिस काम के लिए ट्रैक्टर चाहिए उसमें कितने HP का ट्रैक्टर इस्तेमाल किया जाता है इसे ध्यान में रखकर अपने ट्रैक्टर को चुने।

 

अपना एक बजट निर्धारित करें

होती है। इस वजह से आपको बाजार में अच्छे से रिसर्च करके एक ऐसा ट्रैक्टर चुनना है जो आपके बजट में आता हो और आपकी जरूरत को अच्छे से पूरा करता हो।

इसलिए ट्रैक्टर खरीदने से पहले ऐसे बजट को सुनिश्चित करें जिसमें आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने वाला ट्रैक्टर आए।

 

हमेशा भरोसेमंद ब्रांड का ट्रैक्टर खरीदें

ट्रैक्टर एक मशीनरी उपकरण है जिसका इस्तेमाल लगभग प्रतिदिन करना होगा। जिस वजह से ट्रैक्टर पर मेंटेनेंस का खर्च भी आएगा।

इस वजह से आपको ऐसा ट्रैक्टर चुनना चाहिए जिसकी सर्विस सेंटर हर जगह मौजूद हो और वह एक भरोसेमंद ब्रांड होना चाहिए।

इस वजह ट्रैक्टर खरीदने से पहले मार्केट के कुछ भरोसेमंद ब्रांड के ट्रैक्टर को अच्छे से देखना समझना चाहिए।

 

हमेशा एक भरोसेमंद और अच्छी डीलर से ट्रैक्टर खरीदें

अगर आप एक भरोसेमंद डीलर से ट्रैक्टर खरीदते हैं तो आपको अच्छी ग्राहक सुविधा मिलती है।

इस वजह से ट्रैक्टर खरीदने से पहले आपको मार्केट के भरोसेमंद और अच्छे डीलर के बारे में पता होना चाहिए।

किसके लिए आप उन लोगों से संपर्क कर सकते हैं जिन्होंने पहले ट्रैक्टर खरीदा है।

 

नया ट्रैक्टर खरीदे या पुराना ट्रैक्टर खरीदें?

किसानों को नए ट्रैक्टर और पुराने ट्रैक्टर को लेकर काफी असमंजस होता है।

अगर आप भी नए ट्रैक्टर या किसी पुराने ट्रैक्टर को खरीदने के बीच असमंजस में फंसे हैं तो आपको बता दें कि नए ट्रैक्टर पर आपको गारंटी दी जाती है मगर पुराने ट्रैक्टर की कोई गारंटी नहीं होती है।

हालांकि दूसरी तरफ पुराना ट्रैक्टर खरीदना काफी किफायती हो सकता है (अगर आप पुराने ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन लेते है तो यह काफी महंगा हो जाता है) पर अगर आप उस ट्रैक्टर के बारे में अच्छे से नहीं जानते तो उसका मेंटेनेंस खर्च नए ट्रेक्टर की खरीद से भी अधिक हो सकता है।

इसके अलावा रखरखाव और मेंटेनेंस के नजरिए से पुराना ट्रैक्टर महंगा पड़ सकता है

इस वजह से आपको पुराना ट्रैक्टर तभी खरीदना चाहिए जब आप उसकी हर तरह की कंडीशन के बारे में अच्छे से जानते हों।

Leave a Comment