चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के चलते 31 अक्टूबर तक इन जिलों में होगी भारी बारिश

app download

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान “मोंथा” एवं अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के चलते देश के कई राज्यों में 31 अक्टूबर तक हवा-आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

वहीं आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।

चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते वर्षा का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग IMD के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान मोंथा के 28 अक्टूबर 2025 की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफ़ान (Serve Cyclonic Storm) में तब्दील होने की संभावना है।

चक्रवाती तूफान मोंथा 28 अक्टूबर की शाम या रात के दौरान काकीनाड़ा के आसपास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट पर टकराने की संभावना है।

इस तूफ़ान में अधिकतम 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की निरंतर हवा से लेकर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवा की गति हो सकती है।

इसके साथ ही पूर्व-मध्य अरब सागर में भी दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके चलते आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, सौराष्ट्र और कच्छ एवं छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

वहीं दोनों सिस्टम के प्रभाव से देश के कई राज्यों में तेज हवा-आंधी और गरज-चमक के साथ बहुत भारी वर्षा से लेकर भारी वर्षा हो सकती है।

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार मौजूदा सिस्टम से 27 से 31 अक्टूबर के दौरान राज्य के

  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा,
  • खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन,  देवास, शाजापुर, आगर–मालवा,
  • मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, सिंगरौली,
  • सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी,
  • मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर एवं पांडुरना जिलों में अनेक स्थानों पर हवा-आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश सरकार दे रही है स्ट्रॉ रीपर पर सब्सिडी