किन वजहों के कारण नही आयें 14वीं किस्त के 2000 रुपये?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं.

कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में 2000 रुपये की राशि नहीं पहुंच पाई है.

आइए जानते हैं खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ना पहुंचने के पीछे क्या वजहें हो सकती हैं.

 

PM Kisan Yojana

करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म हो चुका है. पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी की जा चुकी है.

ये राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की गई है.

हालांकि, कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में 2000 रुपये की राशि नहीं पहुंच पाई है.

आइए जानते हैं खाते में सम्मान निधि की राशि ना पहुंचने के पीछे क्या वजहें हो सकती हैं.

 

यह हो सकते है कारण

  • किसानों को लगातार ई-केवाईसी कराने के लिए बोला जा रहा था. अगर इसके बाद भी आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो लाभार्थी सूची से आपका नाम हटा दिया गया होगा.
  • भूलेखों के सत्यापन में जमीन का रिकॉर्ड गलत पाए जाने पर वंचित रह सकते हैं.
  • आवेदन के वक्त आधार नंबर या बैंक अकाउंट गलत भरने पर भी खाते में 2000 रुपये नहीं पहुंचेंगे.

 

बेनिफिशियरी लिस्ट में देखें नाम

आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें.

यहां बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें. पहले ये चेक करें कि ई-केवाईसी और लैंड डिटेल यहां पूरी भरी हुई है.

इसके बाद अपना आधार और बैंक अकाउंट चेक करें.

गर सब कुछ सही पाए जाने के बाद भी आपके खाते में 14वीं किस्त नहीं आई है तो कृषि मंत्रालय से संपर्क करें.

 

किसान यहां कर सकते हैं संपर्क

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को लेकर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

यहां किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment