हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

18 से 21 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

बीते कुछ दिनों से देश के अधिकांश राज्यों में बारिश की गतिविधियों में काफी गिरावट आई हैमानों जैसे अगस्त महीने में मानसून ब्रेक पर चला गया हो।

परंतु इस ब्रेक के बाद एक बार फिर से देश में बारिश की गतिविधियों में ईजाफा होने जा रहा है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो अभी मानसून ट्रफ लाइन हिमालय के तलहटी की और बनी हुई है।

वहीं उत्तरपश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है।

इसके आगामी 12 घंटे में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

जिससे धीरेधीरे एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

 

एक बार फिर शुरू हुआ बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 21 अगस्त के दौरान मध्य भारतपूर्वी भारत एवं पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने एवं कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

इसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं तेलंगाना राज्य शामिल है।

 

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 18 से 21 अगस्त के दौरान

  • मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा,
  • इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर–मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर,
  • शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर,
  • शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट,
  • पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिये आवेदन करें किसान