हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

24 से 26 मई के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

वैसे तो देश में 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा परंतु इस वर्ष नौतपे में अधिक गर्मी पड़ने की संभावना बहुत ही कम है।

मौसम विभाग की माने तो इस वर्ष देश के अधिकांश उत्तर भारतीय राज्यों में नौतपे की शुरुआत बारिश से हो सकती है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो देश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।

जिसके चलते देश के अधिकांश राज्यों में 24 से 26 मई के दौरान अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ही गरज-चमक एवं वर्षा होने की संभावना है।

इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि हो सकती है।

 

24 से 26 मई के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक़ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सिक्किम, छत्तीसगढ़ राज्यों के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज चमक एवं बारिश होने की संभावना है।

वहीं कुछ स्थानों पर बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है।

 

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 24 से 26 मई के दौरान

  • मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा,
  • बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर,
  • रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर,  आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी,
  • ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शयोपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर,
  • शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट,
  • पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में

कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।

यह भी पढ़े : नहीं बढ़ेंगे यूरिया एवं डीएपी खाद के दाम

 

यह भी पढ़े : गोबर एवं गोमूत्र से धन कमाने का दें सुझाव और जीते एक लाख रुपए का ईनाम

 

शेयर करें