हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

चुनाव आयोग ने किया पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को चुनाव होंगे,

सभी 5 राज्यों में 3 दिसंबर को होगी मतगणना, 5 दिसंबर पर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी

 

7 से 30 नवंबर के बीच होंगे चुनाव

चुनावी शंखनाद हो चुका है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

विधानसभा चुनावों में मतदान की शुरुआत मिजोरम से होगी, यहां एक चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को चुनाव होंगे। मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी।

राजस्थान में भी एक चरण में 23 नवंबर को मतदान होगा। वहीं तेलंगाना में सबसे आखिर में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

सभी पांचों राज्यों में 3 दिसंबर को मतगणना होगी और 5 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के साथ ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।

 

चुनाव की तारीखों का ऐलान

पिछले लगभग एक हफ्ते से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि आने वाली 9 तारीख को निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है।

आज दोपहर 12 बजे निर्वाचन आयोग ने सभी कयासों से पर्दा हटाते हुए राजनीति की बिसात बिछा दी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा की। इसी के साथ उन्होने सभी नागरिकों से वोट डालने की अपील की।

बात करें मध्य प्रदेश की तो मध्य प्रदेश में कुल वोटरों की संख्या 5 करोड़ 61 लाख 36 हज़ार 220 है जिनमें 2 करोड़ 88 लाख 56 हज़ार 07 पुरुष, 2 करोड़ 72 लाख 39 हज़ार 945, और थर्ड जेंडर की संख्या 1373 है।

इन तीनों के अलावा मध्य प्रदेश में कुल 75295 सर्विस वोटर है जो आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का भविष्य तय करने वाले हैं।

एमपी में एक ओर 18 साल से काबिज भाजपा तो वहीं दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस है।

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन