कपास खरीदी के लिये शुरू हुए किसान पंजीयन

कपास मंडी प्रांगण आनन्द नगर खरगोन में भारतीय कपास निगम (सी.सी.आई.) द्वारा कपास खरीदी के लिए पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

ऐसे में जो किसान कपास बेचना चाहते हैं वे किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं।

कपास मंडी प्रांगण आनन्द नगर में सी.सी.आई. द्वारा प्रतिदिन अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीयन किया जाएगा।

 

किसान पंजीयन

मंडी सचिव शर्मिला निनामा ने बताया कि पंजीयन करने के समय एवं निलामी के समय संबंधित स्वयं कृषक का उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

पंजीयन कराने के लिए आधार कार्ड की फोटोकापी, आधार कार्ड से लिंक मोबाईल होना आवश्यक है।

साथ ही ऋण पुस्तिका बी-1, बी-2 जिसमें वर्ष 2024-25 कपास का बुवाई का क्षेत्र प्रदर्शित होना आवश्यक है।

सी.सी.आई. द्वारा कपास खरीदी पंजीयन उपरान्त कपास सी.सी.आई के मापदण्ड अनुसार पाये जाने पर खरीदी की जायेगी।

 

सोमवार से शुक्रवार तक होगा पंजीयन

मण्डी सचिव निनामा ने खरगोन जिले के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया है कि वह अपने नजदीकी खरीदी केन्द्र पर पंजीयन कराकर कपास विक्रय में खरगोन मंडी में ला सकते हैं।

सी.सी.आई. द्वारा खरगोन मंडी में प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक शासकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर कपास खरीदी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : सब्सिडी पर पैडी हार्वेस्टर लेने के लिए अभी आवेदन करें

Leave a Comment