2600 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं बेचने के लिए किसान अब 9 अप्रैल तक करा सकेंगे पंजीयन

किसानों के लिए राहत भरी खबर है, मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन अवधि को आगे बढ़ा दिया है।

इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि किसानों के हित में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीयन की अवधि 9 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

पूर्व में पंजीयन की अवधि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई थी। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं करवाया है, वे 9 अप्रैल तक गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीयन करा सकते हैं।

बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को गेहूं के समर्थन मूल्य यानि की MSP पर 175 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस देने का निर्णय लिया है।

इस तरह से गेहूँ की खरीदी 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। जिसके चलते इस बार राज्य के किसानों में काफी उत्साह है।

एमपी में इस बार गेहूँ उपार्जन के लिये 31 मार्च तक रिकॉर्ड 15 लाख 9 हजार 324 किसान पंजीयन करा चुके हैं। गेहूँ का उपार्जन भी जारी है।

 

गेहूं बेचने के लिए किसान कराएं स्लॉट की बुकिंग

जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करा लिया है वे किसान खरीद केंद्र पर उपज बेचने के लिए स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोकसेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे एवं उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग करा सकते हैं।

स्लॉट बुकिंग के लिए कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाईल पर ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा।

स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता 07 कार्य दिवस होगी।

कृषक द्वारा विक्रय की जाने वाली संपूर्ण उपज की स्लॉट बुकिंग एक समय में ही करना होगी।

मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी सौगात: किसानों को बिजली बिलों पर 93% की छूट