हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

बंपर मुनाफा कमाने के लिए किसान जरूर करें इन तीन पेड़ों की खेती

कम लागत में बढ़िया मुनाफे की वजह से किसानों के बीच पेड़ों की खेती लोकप्रिय हो रही है.

हालांकि, इन पेड़ों की खेती के लिए किसानों को धैर्य रखने की जरूरत है.

 

करोड़ों का मुनाफा कमा सकते

आप सागवान, महोगनी और गम्हार जैसे पेड़ों की खेती कर 8 से 10 सालों में करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं.

बता दें कि इन पेड़ों की लकड़ियां बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकती हैं.

 

सागवान

सागवान के पेड़ों को लगाने से किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

सागवान की लकड़ियों का इस्तेमाल प्लाईवुड, जहाज़, रेल के डिब्बे और फर्नीचर बनाने में किया जाता है.

सागवान की लकड़ी में कभी दीमक नहीं लगती है. इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है.

यही वजह है कि इससे बने प्रोडक्ट जल्द खराब नहीं होते हैं.

वहीं छाल और पत्तियों में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं.

इनका इस्तेमाल कई तरह की शक्तिवर्धक दवाओं को बनाने में भी किया जाता है.

सागवान के पेड़ की कीमत की बात करें तो तैयार होने के बाद प्रति पेड़ लम्बाई और मोटाई के हिसाब से 25 हजार से 40 हजार रुपये तक बिकता है.

विशेषज्ञों के अनुसार, अगर किसान एक एकड़ खेत में सागवान की खेती करते हैं तो लगभग 120 सागवान के पौधे लगते हैं.

जब ये पौधे कटाई के लिए तैयार होते हैं तो इससे जो कमाई होती है वह करोड़ों में पहुंच जाती है.

एक अनुमान के मुताबिक एक एकड़ में आराम से सागवान की खेती से 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक कमाया जा सकता है.

 

महोगनी

महोगनी की खेती भी किसानों के लिए एक मुनाफे का सौदा है.

इस पेड़ की खेती कर किसान सिर्फ 12 सालों में करोड़पति बनने तक का सफर तय कर सकता है.

200 फीट तक की ऊंचाई तक बढ़ने वाले इस पेड़ की खाल, लकड़ी और पत्तियां तक बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकती हैं.

लकड़ियां मजबूत होने की वजह से इसका उपयोग जहाज, गहने, फर्नीचर, प्लाईवुड, सजावट और मूर्तियां बनाने में किया जाता है.

महोगनी की पत्तियां और खाल का उपयोग कई तरह की गंभीर बीमारियों के खिलाफ किया जाता है.

इसकी लकड़ी 2000 से 2200 रुपये प्रति क्यूबिक फीट थोक में आसानी से मिल जाती है.

यह एक औषधीय पौधा भी है, इसलिए इसके बीजों और फूलों का उपयोग औषधि बनाने के लिए किया जाता है.

ऐसे में इसकी खेती से किसान करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं.

 

सफेदा

अगर आप सफेदा के पेड़ की खेती करते हैं तो आपको भारी मुनाफा हो सकता है.

इसकी खेती करने में कोई झंझट नहीं है.  इस पेड़ को तैयार होने में लगभग पांच साल का समय लगता है.

सफेदा की लकड़ियों का इस्तेमाल हार्ड बोर्ड, फर्नीचर और पार्टिकल बोर्ड, पेटियां, ईंधन, इत्यादि बनाने के लिए किया जाता है.

एक हेक्टेयर में सिर्फ 21 से 30 हजार तक के खर्चे में आप इसकी खेती कर सकते हैं.

इसके एक पेड़ से लगभग 400 किलो लकड़ी प्राप्त होती है.

बाज़ार में इसकी लकड़ी 6-7 रुपए प्रति एक किलो के भाव से बिकती है.

इसे करीबन 3 हजार पेड़ ही आपको 72 लाख तक का मुनाफा दे सकते हैं.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन