किसान क्रेडिट कार्ड अपनाकर किसान भाई- बहन कम ब्याज पर ऋण पा सकते हैं.
इसके लिए उन्हें बैंक जाकर यहां बताए गए दस्तावेज जमा करने होंगे.
किसानों की मदद के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं. जिनके माध्यम से देश भर के लाखों किसानों को लाभ भी मिल रहा है.
किसान भाइयों को खेती के दौरान आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम चलाई जा रही है.
योजना के तहत किसान भाइयों को लोन की सुविधा भी मिल रही है, आइए जानते हैं किसान क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं.
कम ब्याज पर ऋण
बताते चलें कि पहले केवल खेती करने वाले किसानों को ही योजना के तहत लाभ दिए जाने की व्यवस्था थी, लेकिन अब मछली पालन और पशुपालन करने वाले किसान भाइयों को भी इस स्कीम के तहत लाभ दिया जा रहा है.
किसान भाई फसल प्रबंधन के अलावा डेयरी के कार्यों और पंप सेट आदि खरीदने के लिए भी लोन ले सकते हैं.
इस स्कीम के तहत सरकार ने ये बंदोबस्त किया है कि किसानों के पर ब्याज का अधिक दबाव ना पड़े.
ब्याज के बढ़ जाने की वजह से खेती की लागत बढ़ जाती है. जिसकी वजह से किसान भाई कर्ज के बोझ में भी फंस जाते हैं.
इससे किसानों को छुटकारा देने के लिए बैंकों के रेगुलर लोन से बहुत कम ब्याज केसीसी पर लिया जाता है.
केसीसी लोन ब्याज दो फीसदी से शुरू होती है . ये औसतन 4 फीसदी तक जाता है.
ब्याज दर इस बात पर भी निर्भर करती है कि किसान भाई केसीसी का लोन कितने दिनों में चुका दते हैं.
यदि किसान भाई कम समय में ही भुगतान करें तो उन्हें तीन लाख रुपये तक का लोन बेहद ही आसानी से 4 फीसदी की दर से मिल सकता है.
वहीं, इसमें इंश्योरेंस का लाभ भी किसानों को मिलता है.
किसान क्रेडिट कार्ड (#KCC) अपनाएं, किसान भाई- बहन कम ब्याज पर ऋण पाएं#KisanCreditCard #Agriculture #Farmers #DoublingFarmersIncome pic.twitter.com/ZlJTyk1ET6
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) March 9, 2019
ये हैं जरूरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र जैसे-
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- मतदाता पहचान पत्र,
- ड्राइविंग लाइसेंस, आदि.
- जमीन के दस्तावेज.
- आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो.
ऐसे करें अप्लाई
किसान भाई को प्रमाण पत्र, फोटो व भरा हुआ आवेदन पत्र बैंक में जमा करने पर किसान क्रेडिट कार्ड जारी होगा.
आवेदन पत्र जमा करने के 15 दिन के अंदर KCC जारी हो जाएगा.