किसानों को अब ऑनलाइन मिलेगा KCC पर लोन

देश में किसानों को खेती-किसानी के कार्यों के लिए पूंजी उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन उपलब्ध कराया जाता है।

ऐसे में अधिक से अधिक किसानों को योजना के तहत बैंक लोन मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं।

इस कड़ी में कई राज्य सरकारों द्वारा किसानों को केसीसी पर ऑनलाइन ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है, इसमें अब मध्यप्रदेश राज्य भी शामिल हो गया है।

 

 

सरकार की इस योजना से अब जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन से संबद्ध सहकारी संस्थाओं के खरगोन एवं बड़वानी जिले के 02 लाख 70 हजार किसानों को अब ई-केसीसी पोर्टल के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण प्राप्त हो सकेगा।

 

6 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट

ऑनलाइन ऋण से संबंधित जानकारी देते हुए खरगोन ज़िले के बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल ने बताया कि खरगोन सहकारी बैंक प्रदेश की एक मात्र सहकारी बैंक है।

जिसका किसानों को ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड ऋण प्रदान करने के लिए नाबार्ड के द्वारा देश की 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के साथ पायलेट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।

 

किसान घर बैठे कर सकेंगे KCC लोन के लिए आवेदन

ई-केसीसी पोर्टल से किसानों की भूमि की जानकारी आधार (यूआईडीएआई) एवं भु-अभिलेख पोर्टल से सत्यापन हो सकेगा।

जिससे किसानों को बार-बार भू-अभिलेख पोर्टल से बी-1 खसरा की नकल निकालने की आवश्यकता नहीं होगी।

साथ ही इस योजना के अन्तर्गत किसानों को घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने सुविधा प्राप्त होगी।

उनके द्वारा ऋण लेने के लिए आवश्यक जानकारी पोर्टल में भरने के बाद समिति के लॉग इन पर दर्शित होगी।

जिससे तत्काल समिति प्रबंधक के द्वारा संबद्ध शाखा को अग्रेषित की जाएगी एवं शाखा प्रबंधक के द्वारा तत्काल ऋण की स्वीकृति की जा कर किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण कर दिया जाएगा।

वर्तमान में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण लेने में जहाँ एक-एक माह का समय लगाता है। इस योजना के अन्तर्गत कुछ ही घंटों में किसानों को ऋण प्राप्त हो सकेगा।

 

इन राज्यों में ऑनलाइन ऋण के लिये शुरू हुआ प्रोजेक्ट

अभी देश में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत कुल 6 राज्यों आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु एवं उत्तर प्रदेश के एक-एक जिला सहकारी बैंक का चयन किया गया हैं।

जिसके तहत मध्यप्रदेश में 38 जिला सहकारी बैंको में से मात्र जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन का ही इस योजना में चयन किया गया हैं।

यहाँ के किसान अभी ऑनलाइन केसीसी लोन योजना का लाभ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रबी फसलों की खेती में अपनाएं ये बीज उपचार की ये 4 विधियां

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment