स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को भोपाल, रतलाम, दमोह, ग्वालियर समेत 26 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।
रतलाम का पलसोड़ा गांव पानी में पूरी तरह डूब गया। नदियां उफान पर आ गईं जबकि डैम ओवरफ्लो हो गए।
बारिश का ऐसा ही दौर मंगलवार को भी रहेगा। मौसम विभाग ने उज्जैन समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जिन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है, उनमें उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है।
आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का यलो अलर्ट
उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर।
यहां अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।
3 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
भारी बारिश का यलो अलर्ट
नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, श्योपुर, मुरैना, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।
4 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
देवास, खंडवा, खरगोन और बड़वानी।
भारी बारिश का यलो अलर्ट
नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।
कपास किसानो के लिए खुशखबरी : MSP पर बेचने के लिए शुरू होगा पंजीयन