24 घंटे बाद एक्टिव होगा नया सिस्टम
शुक्रवार 26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से अगस्त अंत तक बारिश का सिलासिला जारी रहेगा।
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव 31 अगस्त तक देखने को मिलेगा।
एमपी मौसम विभाग ने आज गुरुवार 25 अगस्त 2022 को सभी संभागों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।
वही 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है वही 15 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
चक्रवात के असर से 25 अगस्त गुरुवार से पूर्वी मप्र के रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में एक बार फिर बारिश होने का सिलसिला शुरू हो सकता है।
येलो अलर्ट जारी किया गया
एमपी मौसम विभाग ने आज गुरूवार 25 अगस्त को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने चमकने की संभावना जताई गई है।
वही 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
शहडोल और रीवा संभाग के अनेक स्थानों पर, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम और भोपाल में कुछ स्थानों पर के साथ इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल में कही कही बारिश की संभावना है।
शहडोल, नर्मदापुरम, भौपाल संभाग के साथ बालाघाट, जबलपुर, कटनी, भोपाल में बिजली गिरने औऱ चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
नए सिस्टम से भारी बारिश होने के आसार नहीं दिख रहे हैं, लेकिन 26 अगस्त को पूर्वी मध्यप्रदेश और इसके बाद अन्य हिस्सों में बारिश होगी।
27 से 31 अगस्त के बीच रिमझिम बारिश होगी
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार 26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से अगस्त अंत तक बारिश का सिलासिला जारी रहेगा।
26 अगस्त से पूर्वी मध्यप्रदेश के हिस्सों में बारिश, 27 से 31 अगस्त के बीच भोपाल-नर्मदापुरम में तेज बारिश और इंदौर-उज्जैन संभाग में रिमझिम बारिश होगी।
ग्वालियर में 29 अगस्त को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
31 अगस्त तक ग्वालियर, भिंड, मुरैना व दतिया में भारी वर्षा के आसार नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रभाव से गरज-चमक गुना, शिवपुरी और अशोकनगर मे असर देखने को मिलेगा।
गुरुवार को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
यह भी पढ़े : गन्ने की ये 3 किस्में रोग व कीट प्रतिरोधी हैं, जिनसे मिलेगा बंपर उत्पादन
यह भी पढ़े : सब्सिडी पर ट्रैक्टर लेने के लिए आवेदन करें
शेयर करे

