स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
जैसा की हम सभी जानते है, रबी वर्ष 2023- 24 के लिए गेंहू पंजीयन 6 फरवरी से चालू होने वाले है।
हम आपको लेख के माध्यम से ई- उपार्जन वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीयन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताएंगे…
रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन 6 फरवरी से शुरू हो जाएंगे जो 28 फरवरी तक चलेंगे।
बता दे की इस बार किसान साथी फ्री पंजीयन करा सकेंगे, केंद्र सरकार ने अब एसएमएस की अनिवार्यता खत्म कर दी है।
पंजीयन को लेकर एमपी में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
निशुल्क पंजीयन करा सकेंगे किसान
अब किसान निःशुल्क रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। सशुल्क पंजीयन के लिए किसान को 50 रुपए देने होंगे। किसानों की समस्याओं को देखते हुए इस बार एसएमएस की अनिवार्यता को भी समाप्त किया है।
पूर्व में किसान को फसल बेचने के लिए मोबाइल पर एसएमएस मिलता था।
इसकी प्राप्त तारीख पर किसान उपार्जन केंद्र पर जाकर फसल बेच सकता था।
इस बार व्यवस्था में सुधार करते हुए एसएमएस की प्राप्ति की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।
नई व्यवस्था में किसान फसल बेचने के लिए दिन, समय और केंद्र के साथ स्लॉट का चयन भी स्वयं कर सकेंगे प्रदेश में 3480 उपार्जन केंद्र खोले जाएंगे।
जिले में 66 सेंटरों के माध्यम से किसान उपज बेच सकेंगे।
पंजीयन के लिए यह दस्तावेज जरूरी
किसान के पास जमीन की किताब (पावती), आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
आधार कार्ड लिंक नहीं है तो भुगतान अटक सकता है।
पंजीयन के लिए भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी है।
गड़बड़ी होने पर सुधार तहसील कार्यालय में होगा।
इस तरह होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
‘सशुल्क रजिस्ट्रेशन- ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे पर रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को शुल्क देना होगा।
यहां किसानों को प्रति रजिस्ट्रेशन की फीस 50 रुपए चुकाना होगी।
निःशुल्क रजिस्ट्रेशन- ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियों व विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र और एमपी किसान एप पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन होंगे।
मोबाइल से पंजीयन करने की पूरी प्रक्रिया
- किसानों को खुद पंजीयन के लिये उन्हे अपने मोबाइल में गूगल पर www.mpeuparjan.nic.in पद पर जाना होगा।
- वहां नीचे उन्हें दो विकल्प मिलेंगे- खरीफ और रबी।
- रबी के विकल्प में “रबी-2023-24” लिखा दिखेगा।
- उस पर क्लिक करने पर एक नई लिंक खुलेगी। उसमे दो ऑप्शन दिखेंगे।
- पहले ऑप्शन पर लिखा होगा- किसान पंजीयन/आवेदन सर्च।
- उस पर क्लिक करते ही नई लिंक खुलेगी, जिसमें खसरा नंबर, नाम, आधार नंबर, बैंक खाता संख्या आदि विकल्प दिखेंगे।
- इन सभी को भरकर किसान को सबमिट (नईउपज) बटन दबाना होगा।
- इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP दर्ज कर सबमिट करते ही किसान का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
इस बार 110 रुपए प्रति क्विंटल ज्यादा मिलेंगे
इस बार किसानों को गेहूं के 2125 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे। पिछले वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए था।
केंद्र सरकार ने इस वर्ष 2023-24 में 110 रुपए की बढ़ोतरी की।
किसान का खाता आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है, 6 फरवरी से गेहूं उपार्जन के पंजीयन शुरू हो जाएंगे।
जो किसान जिस बचत खाते में भुगतान चाहते हैं, वह आधार से लिंक होना जरूरी है।
अन्यथा भुगतान संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
यह भी पढ़े : गेहूं की उत्पादकता बढ़ाने के लिए इन खाद-उर्वरकों का करें छिड़काव
यह भी पढ़े : देशी गाय पालने वाले को मिलेगा 2 लाख रुपए का ईनाम
शेयर करें