हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पीएम किसान योजना में कहीं भी आ रही है मुश्किल तो यहां करें संपर्क

यहां करें संपर्क

 

पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर किस्तें मिलने तक किसानों को कई बार दिक्कतें आती हैं.

अगर आपको भी इस स्कीम को लेकर किसी भी तरह की मुश्किलें आ रही है तो पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.

 

देश की आधी से ज्यादा आबादी के लिए खेती-किसानी ही आय का स्रोत है.

यही वजह है सरकार की तरफ से किसानों की बेहतरी के लिए कई तरह की योजनाएं लॉन्च की जाती रही हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी तरह की योजना है.

इस योजना के तहत किसानों हर साल तीन किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये कर के 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

 

पीएम किसान संंबंधी समस्याओं पर यहां करें संपर्क

बता दें कि पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर किस्तें मिलने तक किसानों को कई बार दिक्कतें आती हैं.

अगर आपको भी इस योजना को लेकर किसी भी तरह की मुश्किलें आ रही है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. 

इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001155266 पर किसानों द्वारा संपर्क किया जा सकता है.

वहीं, किसान pmkisan-ict@gov.in पर मेल करके भी अपनी समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं.

 

ई-केवाईसी कराने की डेडलाइन बढ़ी

बता दें कि पीएम किसान योजना को लेकर पिछले कुछ समय में कई सारे बदलाव किए गए हैं.

सबसे जरूरी किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है.

सरकार ने पहले ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी थी. अब इसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है.

इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को 12वीं किस्त से वंचित रखा जा सकता है.

 

कब आएगी 12वीं किस्त

बता दें कि पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच की अवधि के लिए दिया जाता है.

दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर किया जाता है.

इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है.

किसानों के खाते में अब तक कुल 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है.

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अगस्त के अंतिम या सितंबर के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में 12वीं किस्त ट्रांसफर की जा सकती है.

यह भी पढ़े : गन्ने की ये 3 किस्में रोग व कीट प्रतिरोधी हैं, जिनसे मिलेगा बंपर उत्पादन

 

यह भी पढ़े : खेत के चारों तरफ घूमकर किसान मिनटों में नाप सकते हैं अपनी जमीन

 

शेयर करे