PM Kisan Samman Nidhi Scheme: अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का इंतजार कर रहे है तो आपको e-Kyc जरूर अपडेट करा लेनी चाहिए.
नहीं तो आपका पैसा अटक सकता है. आइए जानते हैं प्रोसेस.
नहीं तो अटक सकता है पैसा
भारत सरकार की तरफ से किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इसके जरिए किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं.
अगर आपने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और लाभ नहीं मिल पा रहा तो आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा.
इसके साथ ही e-kyc भी चेक करनी होगी. आइए जानते हैं इसका प्रोसेस.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में PM Kisan App डाउनलोड करना होगा.
- ऐप इंस्टॉल होने के बाद सबसे पहले आधार नंबर और बेनिफिशरी आईडी डालकर लॉगिन करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें.
- इसके बाद आपको फेस ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन दिखेगा.
- वहां जाकर आप KYC कर सकते हैं.
ई-केवाईसी ऐसे भी करा सकते हैं
- सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको Update mobile number का ऑप्शन दिखेगा.
- वहां, आधार नंबर, पंजीकरण संख्या और इमेज कैप्चा कोड दर्ज करें.
- वहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा.
- इसके बाद ‘एडिट’ विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करके अपडेट करें.
- आप वहां अपना नंबर अपडेट कर दें.
किसी भी मदद के लिए यहां करें कॉल
अगर आपको इस योजना से जुड़ी कोई भी हेल्प चाहिए तो 14599 पर कॉल कर सकते हैं.
इसके अलावा helpdesk@csc.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं.
पीएम सम्मान निधि के तहत कितने रुपये दिए जाते हैं?
भारत सरकार की तरफ से 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. इसका मकसद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों मदद पहुंचाना था.
योजना के जरिए किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. अब तक सरकार की तरफ से 17 किस्त जारी हो चुकी हैं. जल्दी ही 18वीं किस्त जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें : 25 अक्टूबर से MSP पर खरीदी जाएगी सोयाबीन