हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही सरकार?

देशभर के करोड़ों किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं,

इनमें से कुछ योजनाओं में किसानों को सब्सिडी दी जाती है, वहीं कुछ में सरकार आर्थिक सहायता देती है.

जिससे किसानों को बड़ी मदद मिलती है. राज्य सरकारों की तरफ से किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए भी सब्सिडी देने की व्यवस्था है,

जिसमें सरकार गरीब किसानों की मदद करती है. ट्रैक्टर योजना को लेकर ऐसी ही एक खबर पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर वायरल है,

जिसमें बताया जा रहा है कि पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत किसानों को भारी सब्सिडी दी जा रही है. 

 

सोशल मीडिया पर क्या है दावा

सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान ट्रैक्टर योजना चलाई जा रही है, इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने में मदद दी जाती है.

देश के गरीब किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से करीब 50 परसेंट तक की सब्सिडी मिल जाती है. ये सब्सिडी सीधे बैंक खाते में डाली जाती है. 

 

क्या है योजना का सच

अब अगर इस योजना के सच की बात करें तो ये पूरी तरह से फर्जी है, देशभर के किसानों को इससे गुमराह किया जा रहा है.

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से पहले ही इसे लेकर चेतावनी जारी की गई थी,

जिसमें बताया गया कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई सब्सिडी योजना नहीं चलाई जा रही है.

पीएम ट्रैक्टर योजना से जुड़ी तमाम तरह की खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं. इसमें तमाम किसानों को ऐसी किसी भी वेबसाइट या लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह भी दी गई. 

बता दें कि केंद्र सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं,

लेकिन ट्रैक्टर पर 50 फीसदी सब्सिडी की योजना नहीं चलाई जा रही है. हालांकि कुछ राज्यों में ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाती है.

साथ ही ट्रैक्टर आदि खरीदने के लिए लोन भी आसानी से मिल जाता है, इसके लिए सस्ते ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराया जाता है. लाखों किसान ऐसी योजनाओं का लाभ उठाते हैं.

 

शेयर करें