हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

14वीं किस्त पर ताजा अपडेट, ये दस्तावेज जरूरी

नियम के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है,

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 14वीं किस्त का पैसा मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है।

हालांकि फाइनल डेट को लेकर अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

 

EKYC भी अनिवार्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।

योजना का लाभ लेने के लिए केन्द्र सरकार ने ई-केवाईसी,आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग को अनिवार्य कर दिया है।

अगली किस्त से पहले ये तीनों डिटेल्स अपडेट कर लें, अगर अबतक आपने ये तीनों प्रक्रिया पूरी नहीं की है 14वीं किस्त अटक सकती है।

अधिक जानकारी के लिए किसान आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर अपडेट चेक करते रहें।

 

14वीं किस्त के लिए 3 दस्तावेज जरूरी

eKYC कराने के लिए किसान अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।

आधार सीडिंग के अपने बैंक की शाखा या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।

लैंड सीडिंग के लिए अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संबंधित अधिकारी से सलाह ले सकते हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, नागरिकता प्रमाण पत्र किसानों के पास और ई-केवाईसी होना जरूरी है।

 

क्या है पीएम किसान योजना

दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र की एक बड़ी योजना है।

इसके तहत करोड़ों लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपए दिए जाते है।

यह राशि जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है, को 3 किस्तों में हर 4 महीने में खातों में 2000-2000 रुपये के रुप में ट्रांसफर की जाती है।

नियम के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 14वीं किस्त का पैसा मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है।

हालांकि फाइनल डेट को लेकर अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

 

ऐसे चेक करें ताजा अपडेट
  1. सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
  2. अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।
  3. किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।यहां आपको स्टेटस के सामने ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे हुए मैसेज को देखना है।
  4. ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग यानी इन तीनों के आगे अगर ‘यस’ लिखा है, तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है।अगर इन तीनों के आगे या फिर किसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
  5. किसा ई-केवाईसी ऑनलाइन pmkisan.gov.in पर विजिट करके या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (CSC Centre) जाकर भी करवा सकते हैं।
  6.  आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर पर ईकेवायसी करने के लिए किसानों को दाईं ओर ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  7. इसके बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।

यह भी पढ़े : गर्मी में लगाई गई मूंग एवं उड़द भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदेगी सरकार

 

यह भी पढ़े : इस योजना के तहत पशुपालन लोन के साथ ही सरकार दे रही है ब्याज अनुदान

 

शेयर करें