कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत चयनित किसानों का लॉटरी परिणाम जारी, यहां चेक करे किन किसानों को दिया जायेगा योजना का लाभ।
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए कृषि विभाग ने हाल ही में ट्रेक टाइप पैडी हार्वेस्टर के लिए 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सब्सिडी हेतु आवेदन आमंत्रित किए थे।
देखें अपना नाम
जिसका लॉटरी परिणाम कल यानी 11 नवंबर को जारी कर दिया गया है। राज्य के जिन किसानों ने कृषि यंत्र ट्रेक टाइप पैडी हार्वेस्टर के लिए आवेदन दिए थे। वह लॉटरी लिस्ट देख सकते है।
यदि उनका नाम इस लॉटरी में पाया जाता है तो उन्हें कृषि विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 45 से 55 प्रतिशत तक बंपर अनुदान दिया जायेगा।
अगर आपने भी कृषि यंत्र के लिए आवेदन दिए थे, तो यहां नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के अनुसार लॉटरी लिस्ट देखकर अपना नाम चेक कर सकते है।
आइए आपको बताते है लॉटरी देखने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस…
कृषि यंत्र पर किसानों को कितना मिलेगा अनुदान?
कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी।
इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिए है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा।
इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा।
इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है।
ऐसे देखे अपना नाम
- यदि आप लॉटरी देखने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो, आप डायरेक्ट भी इस प्रकार कृषि यंत्र का लॉटरी परिणाम देख सकते है :-
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग https://farmer.mpdage.org/# पर जाना होगा।
- यहां आपके सामने 2 विभाग के कॉलम दिखाई देंगे। एक संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी का और दूसरा संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग।
- इनमें से संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी विभाग पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद ही आपके सामने ‘ महत्वपूर्ण सूचना ‘ का पेज ओपन होगा। यहां पर महत्वपूर्ण सूचना में ऊपर ही (11-11-2024) की सूचना दिखेगी।
- यहां पर ” लॉटरी परिणाम देखने हेतु क्लिक करें ” पर क्लिक करें।
- अब एक नया ‘ प्राथमिकता सूची ‘ का पेज दिखेगा। यहां पर आपको कुछ बेसिक डिटेल डालनी होगी।
- जिसके बाद submit कर लॉटरी परिणाम आसानी से देख सकते है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
ई-मेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रो के लिए)
यह भी पढ़ें : क्या फिर आएगी मध्यप्रदेश में भावान्तर भुगतान योजना?