मौसम अलर्ट मध्यप्रदेश
31 मार्च से 3 अप्रैल 2025
किसान भाइयों पिछली पोस्ट में मैने उपरोक्त तारीख में बादल बारिश की संभावनाएं जताई थी।
उसी अनुरूप 30 मार्च को गुजरात के ऊपर ठंडी एवं गर्म हवा के मिश्रण से बादल बनने चालू होंगे।
धीरे धीरे 31 मार्च को ये बादल मध्यप्रदेश में प्रवेश करेंगे, जिससे 1 से 3 अप्रैल 2025 तक मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव साफ देखा जाएगा।
बूंदाबांदी हो सकती है
अगर बात करे बारिश की तो 1 से 3 के बीच खंडवा, खरगोन, बैतूल तथा निमाड़ से सटे धार में हल्की बारिश होती दिख रही है तथा उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़ में भी हल्की बूंदाबांदी खंड स्वरूप देखी जाएगी।
रतलाम, नीमच, मंदसौर, इंदौर में बादल आते जाते रहेंगे, इसी कारण इधर भी कही कही कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी संभव है।
बाकी जिलों में भी बादल रहेगें। कही भी भारी बारिश की संभावना नहीं है किंतु हवाओ की गति तेज रह सकती है…
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 2595 करोड़ रुपए से, किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा