1 से 3 अप्रैल के दौरान इन जिलों में होगी बारिश एवं ओला वृष्टि

किसान रहें सावधान!

मौसम विभाग के मुताबिक 31 मार्च से 3 अप्रैल के दौरान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ गरज-चमक एवं बारिश हो सकती है।

वहीं इस दौरान कई स्थानों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

देश में बीते कई दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है, जहाँ कुछ राज्यों में तेज गर्मी पड़ रही है तो वहीं कुछ स्थानों पर बारिश, तो वहीं कई स्थानों पर तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है।

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने कई राज्यों में बारिश एवं ओला वृष्टि की चेतावनी जारी की है।

ऐसे में जिन किसानों की फसलें खेतों सूखने रखी हुई है या कटाई चल रही है उन किसानों को सावधान रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 31 मार्च से 04 अप्रैल के दौरान एवं गुजरात में 1 और 2 अप्रैल के दौरान; छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मराठवाड़ा, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, आंतरिक कर्नाटक में 31 मार्च से 4 अप्रैल के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और रायलसीमा में 2 से 4 अप्रैल के दौरान कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

 

इन राज्यों में होगी ओला वृष्टि

  • मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और विदर्भ में 1 अप्रैल से 4 अप्रैल के दौरान,
  • मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 1 से 2 अप्रैल के दौरान,
  • छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 2 से 3 अप्रैल के दौरान,
  • उड़ीसा में 2 से 4 अप्रैल के दौरान,
  • झारखंड में 3 से 4 अप्रैल के दौरान कई स्थानों पर गरज-चमक और बारिश के साथ ही ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

  • मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 31 मार्च से 3 अप्रैल के दौरान एमपी के
  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा,
  • खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास,
  • गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, श्योपुर कला, सिंगरौली,
  • सीधी, रीवा, मऊगंज, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट,
  • पन्ना, सागर और पांडुरना जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
  • वहीं कुछ स्थानों पर इस दौरान ओला वृष्टि भी हो सकती है।

ई-किसान उपज निधि स्कीम में मिला 21 लाख का लोन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment