MP मानसून अपडेट : मानसून पीरियड खत्म, विदाई शुरू

मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। बुधवार को मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर से मानसून के लौटने की घोषणा कर दी।

गुरुवार को उज्जैन संभाग के कुछ जिलों से मानसून विदा हो सकता है। सबसे आखिरी में जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग से विदाई होगी।

 

दिन में गर्मी, रात में ठंड बढ़ेगी

सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 4 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) सक्रिय हो रहा है। इस वजह से राज्य के पूर्वी हिस्से से विदाई देरी से होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे यानी गुरुवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में तेज धूप खिलेगी।

 

सबसे लेट पहुंचा, सबसे पहले विदा हुआ

एमपी में 21 जून को मानसून एंटर हो गया था। जबलपुर संभाग के रास्ते मानसून आया था।

28 जून को सबसे आखिरी में ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून पहुंचा था, लेकिन विदाई सबसे पहले यहीं से हुई है। यहां करीब 95 दिन तक मानसून एक्टिव रहा।

 

दिन में गर्मी, रातें ठंडी होने लगेंगी

प्रदेश में 3 दिन से बारिश का दौर थमा है। बुधवार को ग्वालियर और चंबल संभाग से मानसून की विदाई होने के साथ प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का असर बढ़ गया।

ग्वालियर और खजुराहो में पारा 36.6 डिग्री तो टीकमगढ़ में 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

भोपाल, गुना, रतलाम, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, रीवा में पारा 35 डिग्री के पार रहा। इंदौर में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, ठंड की दस्तक होने तक दिन गर्म और रातें ठंडी रहेंगी। 20 अक्टूबर से रात में सर्दी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : किसानों को इस दिन जारी की जाएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त

 

अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

हल्की बारिश और गरज-चमक

बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है।

धूप खिली रहेगी

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में तेज धूप खिलेगी।

 

4 अक्टूबर को तेज धूप निकलेगी

तेज धूप खिली रहेगी

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में तेज धूप खिली रहेगी। कहीं भी बारिश होने का अनुमान नहीं है।

 

5 और 6 अक्टूबर को बूंदाबांदी, धूप वाला मौसम

हल्की बारिश और गरज-चमक

उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति रहेगी।

तेज धूप खिली रहेगी

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में तेज धूप खिलेगी।

यह भी पढ़ें : MP : एमपी के किसानों को 12000 रुपए मिल रहे, जानें पात्रता

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment