ठंड के मौसम में फसलों से लेकर मवेशियों तक के लिए सावधान रहने की जरूरत

ठंड के मौसम में कोहरा और पाला पड़ने से फसलों को नुकसान की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

दलहन (मूंग, मसूर), आलू, बैंगन और टमाटर की फसल को भारी क्षति पहुंच सकती है.

इसके अलावा ठंड का असर पशुओं पर भी पड़ता है. ऐसे में किसानों को सावधान रहने की जरूरत है.

 

किसानों के लिए अलर्ट

देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. सुबह-शाम कोहरे की चादर भी देखने को मिल रही है.

रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 15 दिसंबर तक ठंड में और भी इजाफा होगा.

वहीं, 25 दिसंबर तक ठिठुरन वाली ठंड का सितम देखने को मिल सकता है.

ऐसे में फसलों के साथ पशुपालकों के लिए बेहद गंभीर स्थिति खड़ी हो सकती है.

 

इन फसलों को नुकसान की आशंका

ठंड में फसलों को पाला लगने की संभावनाएं बढ़ जाती है. पाले से कई फसलों को भारी नुकसान होता है.

दलहन (मूंग, मसूर), आलू, बैगन और टमाटर की फसल को पाला से नुकसान हो सकता है.

पाला लगने से आलू के पौधों को गल जाने की संभावना रहती है. हालांकि, गेहूं की फसल के लिए ये मौसम बेहद फायदेमंद है.

 

इतना गिर सकता है पारा

सर्दी के दिनों में जब दिन का तापमान भी कम रहे और रात के तापमान में भी काफी गिरावट आए तो इसका असर पौधों पर जल्द होता है.

पाले की स्थिति तब बनती है. जब दिन का तापमान जहां 28 से उतरकर दो दिन से 22 डिग्री पर आ जाए. 

हीं रात का तापमान भी 14 से 12 और अब तो 10 तक पहुंच जाए. इसके साथ ही कोहरा भी छाए रहे.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों की स्थिति ऐसे ही बनती दिख रही है.

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान में पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.

 

सर्द में पशुओं को खास ख्याल की जरूरत

सर्द मौसम में पशुओं की मौत सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में ठंड से अपने मवेशियों को बचाने के लिए उनका खास ख्याल रखने की जरूरत है.

ठंड से मवेशियों को बुखार होने या पेट खराब होने की शिकायत भी आती है.

ऐसी स्थिति में मवेशियों का प्राथमिक उपचार करें और जल्द से जल्द पशु चिकित्सक को दिखाएं.

मवेशियों को जूट के बोरे पहना सकते हैें. दरअसल, जूट का बोरा शरीर को गर्मी देता है.

ऐसे में जानवरों को जूट का बोरा पहनाकर उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है.पुआल गर्मी प्रदान करती है.

ऐसे में जिस भी जगह पर आप अपने मवेशियों को रखते हैं, वहां फर्श पर पुआल बिछा दें.

इससे पशु को गर्मी मिलती रहेगी और ठंड में उनके बीमार होने की संभावना कम हो जाएगी.

साथ ही दुधारू पशुओं  पर ठंड का असर नहीं पड़ेगा. ठंड के मौसम में अपने मवेशी को सही आहार दें.

आप उन्हें महीने में एक बार सरसों का तेल भी पिला सकते हैं. इससे उनका शरीर गर्म रहेगा और रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा होगा.

 

अगले 24 घंटे के दौरान इन स्थानों पर बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की दो बार मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment