हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

मंडी में नया गेहूं 2205 रुपये क्विंटल में बिका

देवास

गेहूं 2205 रुपये

 

स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति में नए गेहूं का मुहूर्त किया गया।

मुहूर्त का गेहूं देव पिपलिया के किसान तेज सिंह पुत्र देवकरण देव पिपलिया के द्वारा लाया गया जिसे गीताश्री ट्रेडर्स के संजय धारीवाल द्वारा 2205 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा गया।

 

उपस्थित रहे

इस अवसर पर मंडी सचिव राम भरोसे घोषवालों, लेखापाल दयाशंकर तंवर, सहायक उपनिरीक्षक दशरथ आर्य, मंडी लिपिक संजय दुबे, कन्हैयालाल कच्छावा, ओंकार सिंह डावर, मंडी तुलावटी पिंटू जमोडिया, कैलाश जायसवाल, व्यापारी एसोसिएशन के फूलचंद गामी, जितेंद्र सेठी, ललित उज्जवल, अयूब मंसूरी सहित व्यापारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

source : naidunia

यह भी पढ़े : गेहूं उपार्जन के लिये पांच फरवरी से किसान पंजीयन

 

यह भी पढ़े : केसीसी बनवाने में आ रही है परेशानी तो यहां करें शिकायत

 

शेयर करे