हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

अब नरवाई जलाने पर 15 हजार रुपये तक का लगेगा जुर्माना

इंदौर

लगेगा जुर्माना

 

नियंत्रण बोर्ड में हर साल संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर जिलों में नरवाई जलाने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश देता है।

 

जिले में अब खेतो में नरवाई को जलाकर नष्ट करने पर ढाई हजार से 15 हजार रुपये तक का लगेगा जुर्माना लगाया जाएगा।

नरवाई जलाने से शहर में प्रदूषण के स्तर में लगातार इजाफा हो रहा हैं।

 

उल्लेखनीय है कि कृषक गेंहू की कटाई कंबाईंड हार्वेस्टर मशीन से करा रहे हैं, जिससे फसल के अवशेष यानि नरवाई खेत में रह जाते हैं, जिसे बाद में किसानों द्वारा जलाया जाता है।

इससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य एवं जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

उप संचालक कृषि ने बताया कि नरवाई जलाने से मृदा की सतह का तापमान 60-65 डिग्री सेंटीग्रेड हो जाता है, ऐसी दशा में मिट्टी में पाये जाने वाले लाभदायक जीवाणु एवं मित्र कीट आदि नष्ट हो जाते हैं।

ये सूक्ष्म जीवाणु खेतों में डाले गए खाद एवं उर्वरक को तत्व के रूप में घुलनशील बनाकर पौधों को उपलब्ध कराते हैं।

 

15 हजार रुपये का जुर्माना

उल्लेखनीय है कि पर्यावरण विभाग मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी नोटिफिकेशन में नरवाई जलाने पर दो एकड़ से कम में 2 हजार 500 रुपये, दो एकड़ से पांच एकड़ तक पांच हजार रुपये एवं पांच एकड़ से अधिक पर नरवाई जलाने में 15 हजार रुपये का जुर्माना का प्राविधान किया गया है।

 

नरवाई से अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं

उप संचालक कृषि द्वारा किसानों से अपील की गई है कि फसल की कटाई के बाद फसल अवशेषों नरवाई को जलाएं नहीं बल्कि रोटावेटर व कृषि यंत्रों के माध्यम से जुताई कर खेत में मिला दें अथवा फसल अवशेष को स्ट्रॉ रीपर चलाकर भूसा तैयार कर पशुओं को भूसा खिलाने में उपयोग करें।

वर्तमान में गेंहू भूसा लगभग 600 से 800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है। किसान भूसा बनाकर भी अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं।

 

दूषण स्तर बढ़ जाता है

गौरतलब है कि नियंत्रण बोर्ड में हर साल संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर अपने जिलों में नरवाई जलाने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश देता है।

लेकिन किसान बड़ी संख्या में नरवाई जला देते हैं।

गर्मियों में हवा तेज चलने से नार्वे के अवशेष वायुमंडल में घुल जाते हैं और प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है।

source : naidunia

यह भी पढ़े : खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

 

यह भी पढ़े : आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान

 

शेयर करे