Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • मौसम समाचार
  • ekisan App
ekisan

आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान

Posted on March 19, 2022March 19, 2022

 

पीएम किसान सम्मान निधि

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत समस्त हितग्राहियों का खाता आधार से लिंक कराने के संबंध में शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

भारत सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त का भुगतान हितग्राहियों को आधार से लिंक खातों में ही किया जाएगा।

 

आधार से लिंक करवाना जरूरी

जिन हितग्राहियों के खाते आधार से लिंक नहीं है, उनके खाते शीघ्र आधार से लिंक करवाना जरूरी है।

साथ ही राजस्व अधिकारियों से कहा गया है कि वे प्रभार वाले क्षेत्र के अंतर्गत प्रचार-प्रसार के माध्यम से हितग्राहियों को सूचित करें ताकि समस्त हितग्राही अपने बैंक खाते आधार से लिंक करवा लें।

 

केवाईसी जरूर करवानी होगी

वहीं, जिन किसानों को पीएम किसान योजना के दो हजार रुपये चाहिए, उन्हें अपनी केवाईसी जरूर करवानी होगी.

बिना केवाईसी के अगली किस्त का पैसा शायद नहीं मिलेगा.

किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई केवाईसी करवा सकते हैं.

 

कैसे करें ईकेवाईसी

ईकेवाईसी के लिए सबसे पहले किसानों को pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

इसके बाद दाएं तरफ आपको ईकेवाईसी लिखा हुआ दिखाई देगा, जहां पर आपको क्लिक करना होगा.

यहां आपको आधार कार्ड का नंबर डालना होगा और मोबाइल फोन पर भेजा गया ओटीपी भी डालना होगा.

इसके बाद आपकी ई केवाईसी हो जाएगी.

यह भी पढ़े : गेहूं की कटाई के बाद 60 से 65 दिन में आने वाली ग्रीष्मकालीन उड़द की खेती

 

यह भी पढ़े : कर्ज ना चुका पा रहे किसानों का ब्याज चुकाएगी सरकार

 

शेयर करे

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • भाेपाल, इंदौर और जबलपुर में भारी वर्षा की चेतावनी
  • मध्य प्रदेश में किसान 31 जुलाई तक करा सकेंगे खरीफ फसल बीमा
  • आज इन जिलों मे भारी बारिश की संभावना है
  • किसान खुद कर सकेंगे मोबाइल एप से अपनी फसल की गिरदावरी
  • सिर्फ कुछ सालों में ही सफेदा की खेती कर कमाएं 50-60 लाख
  • किसान सोयाबीन की पैदावार में हो रही गिरावट के चलते इन फसलों की भी बुवाई करें
  • जुलाई महीने में इन फसलों की बुवाई करें किसान
  • मध्यप्रदेश सरकार ने शुरू की नई योजना
  • आज इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
  • शिमला मिर्च की इन किस्मों की खेती में है मुनाफा

Latest Mandi Rates

  • हरदा मंडी भाव
  • आज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • इंदौर मंडी भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Badnawar Mandi Bhav बदनावर मंडी भाव
  • Shajapur Mandi Bhav शाजापुर मंडी भाव
  • Khandwa Mandi Bhav खंडवा मंडी भाव
  • Timarni Mandi Bhav टिमरनी मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisan-102627418887474
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • मौसम समाचार
  • ekisan App
©2022 eKisan