नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के बाद इफको नैनो एनपीके उर्वरक लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं इसकी कीमत क्या होगी.
इफको ने नैनो एनपीके पोषक तत्व विकसित किया है, जो यूरिया और डीएपी की खपत को कम करेगा और किसानों को लाभ पहुंचाएगा.
कंपनी कांडला में इसका उत्पादन करेगी और इसे 5 किग्रा बैग में 950 रुपये प्रति बैग पर पेश करेगी. आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स…
नैनो एनपीके
खेती बाड़ी करने वालों के लिए खुशी की बात यह है कि नैनो लिक्विड यूरिया और नैनो लिक्विड डीएपी लाने वाली इफको उर्वरक कंपनी ने नैनो एनपीके पोषक तत्व विकसित किया है.
इसे बाजार में लाने के लिए इफको कंपनी ने सरकार से अनुमति मांगी है. नैनो एनपीके का उत्पादन कंपनी अपनी कांडला स्थित इकाई में करेगी. इससे किसानों को काफी लाभ होगा.
इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर यूएस अवस्थी के अनुसार सहकारी संस्था इफको सरकार से जरूरी मंजूरी के बाद नैनो एनपीके उत्पाद बाजार में पेश करेगी, जो दाने के रूप में है.
अवस्थी ने बताया कि इफको इस उत्पाद को 5 किग्रा के बैग प्रति 950 रुपये में किसान को उपलब्ध कराएगी.
इससे यूरिया और डाय-अमोनियम फॉस्फेट यानि डीएपी की खपत में काफी कमी आएगी. इसका सीधा लाभ किसान को होगा.
कितना निवेश
उन्होंने कहा कि सितंबर में इफको ने अपने दो नए अभिनव उत्पादों नैनो लिक्विड यूरिया और नैनो लिक्विड डीएपी पर वर्ष 2017 से करीब 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
उन्हें उम्मीद है कि किसान अगले दो-तीन साल में इन प्रमुख पोषक तत्वों को बड़े पैमाने पर फायदा उठाएंगे. इससे किसान की फसल में लागत कम आएगी.
ये है नैनो यूरिया-नैनो डीएपी की कीमत
इफको ने जून 2021 में दुनिया का पहला ‘नैनो लिक्विड यूरिया’ उर्वरक पेश किया. इसके बाद यह अप्रैल 2023 में नैनो-डीएपी उर्वरक लेकर आया.
नैनो यूरिया 500 मिली की एक बोतल करीब 240 रुपये में किसान को उपलब्ध होगी. इसके अलावा नैनो लिक्विड डीएपी 600 रुपये प्रति बोतल में किसान को मिलेगा.
यह भी पढ़ें : किसानों को पशुधन के लिए 50 प्रतिशत अनुदान मिलता है